होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP Nagar Nikay Chunav Result : बीजेपी के हाथ से निकल गए 7 नगर निगम, वीडी शर्मा बोले-ये चिंता का विषय

MP Nagar Nikay Chunav Result : बीजेपी के हाथ से निकल गए 7 नगर निगम, वीडी शर्मा बोले-ये चिंता का विषय

MP Nagriya Nikaye Chunav. वी डी शर्मा ने कहा आम आदमी पार्टी और AIMIM मध्य प्रदेश में कोई चुनौती नहीं हैं.

MP Nagriya Nikaye Chunav. वी डी शर्मा ने कहा आम आदमी पार्टी और AIMIM मध्य प्रदेश में कोई चुनौती नहीं हैं.

MP BJP Latest News. निकाय चुनाव के दूसरे चरण में भी बीजेपी को झटका लगा है. अभी तक प्रदेश के सभी 16 नगर निगमों पर काबिज ...अधिक पढ़ें

दिल्ली. मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को खासा झटका लगा है. उसके हाथ से 7 नगर निगम निकल गए हैं. इनमें से 5 कांग्रेस ने जीत लिए. एक आम आदमी पार्टी के खाते में गया और दूसरे पर बीजेपी की बागी निर्दलीय प्रत्याशी महापौर पद जीत ले गयीं. बीजेपी भी मान रही है कि कहीं तो चूक हो गयी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा-ये चिंता की बात है. हम विचार जरूर करेंगे.

निकाय चुनाव के दूसरे चरण में भी बीजेपी को झटका लगा है. अभी तक प्रदेश के सभी 16 नगर निगमों पर काबिज रही बीजेपी के हाथ से सीधे 7 नगर निगम निकल गए हैं. कांग्रेस जीरो से बढ़कर 5 पर पहुंच गयी है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा भी मान रहे हैं कि ये बीजेपी की हार है. रीवा, कटनी, मुरैना भी हाथ से निकल गए. छिंदवाड़ा, ग्वालियर, सिंगरौली और जबलपुर पहले ही हार चुके थे.

हार के कारणों की समीक्षा करेंगे
वी डी शर्मा ने कहा दूसरे चरण में 3 नगर निगम में झटका लगा है. लेकिन चुनाव के नतीजों को देखें तो नगर पालिका और परिषद में भाजपा ने 95 फीसदी जीत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा आज तीन नगर निगमों में हार और पहले चरण की गिनती में 4 मेयर के चुनाव हारे हैं. यह चिंता का विषय है. हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा निचले स्तर पर भाजपा को कार्यकर्ताओं की बदौलत ही सफलता मिली और जनता का भी समर्थन मिला है. यह भाजपा की नगर पालिका और परिषद में ऐतिहासिक जीत है.

ये भी पढ़ें- इंदौर : महापौर और पार्षदों ने विजय जुलूस नहीं निकाला, पोहा खाकर मनाया जीत का जश्न
जनता बीजेपी के साथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव परिणामों को भाजपा के प्रति लोगों की नाराजगी का नतीजा बताया है. इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा नाराजगी की बात कमलनाथ क्या बताएंगे. जनता उन्हे अच्छे से जानती है. जनता ने कांग्रेस को नकार दिया. किसी परिस्थिति के कारण कुछ सीट वो जीत गए तो से वो जनता की भाजपा के प्रति नाराजगी न मानें. अगर जनता नाराज होती तो फिर इतनी बड़ी संख्या में वो नगर पालिका, परिषद की सीट कैसे जीतती. भाजपा मेयर का चुनाव हारी, मगर उसी जगह पर परिषद बहुमत से जीत गई. भाजपा के साथ जनता साथ खड़ी है.

कटनी में बीजेपी ही चुनाव लड़ी
कटनी में भाजपा ही मेयर का चुनाव आपस में लड़ी. भाजपा से बागी होकर प्रीति सूरी ने निर्दलीय खड़े होकर चुनाव जीत लिया. कांग्रेस कहीं नहीं हैं. फिर भी बीजेपी जहां हारी है वहां हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी. अब आगे हमें क्या करना है उस पर भी विचार करेंगे.

आम आदमी पार्टी और AIMIM मध्य प्रदेश में कोई चुनौती नहीं
वी डी शर्मा ने कहा आम आदमी पार्टी और AIMIM मध्य प्रदेश में कोई चुनौती नहीं हैं. राज्य में संगठन का अपना महत्व है. सिंगरौली में आप किसी कारण से कुछ मतों से आई है, इसका मतलब यह नहीं कि राज्य में इन दलों को एंट्री हो गई. भाजपा कार्यकर्ता ऐसी दिक्कतों का हल निकालना जानते हैं. फिर भी भाजपा सतर्क जरूर हैं.

Tags: Madhya pradesh latest news, Municipal Corporation Elections

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें