होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP में IAS अफसरों के थोक तबादले, ट्रांसफर से प्रतिबंध हटने के बाद पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी

MP में IAS अफसरों के थोक तबादले, ट्रांसफर से प्रतिबंध हटने के बाद पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी

19 IAS अफसरों का तबादला और 2019 बैच के 10 आईएएस अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी गई है

19 IAS अफसरों का तबादला और 2019 बैच के 10 आईएएस अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी गई है

IAS Officers Transfered :

भोपाल.  मध्य प्रदेश में आज IAS अफसरों के थोक तबादले कर दिये गए. एक जुलाई से तबादलों (Transfer) पर लगा प्रतिबंध हटने के बाद सरकार ने पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी कर दी है. सोमवार शाम जारी हुए तबादला आदेश में 19 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है. इसके साथ ही 2019 बैच के 10 आईएएस अधिकारियों को भी नई पोस्टिंग दी गई है. राज्य प्रशासनिक सेवा के 5 अधिकारी भी बदले गए हैं.

सरकार ने जिन IAS अधिकारियों को बदला है उनमें ज्यादातर जिला पंचायत से जुड़े हुए अधिकारी हैं. हालांकि 2019 बैच के जिन अधिकारियों को नई पोस्टिंग मिली है उन सभी को एसडीएम के पद पर पोस्ट किया गया है. मध्य प्रदेश में 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच तबादलों से प्रतिबंध हटाया गया है. इसलिए तबादले शुरू हो गए हैं.

ये 19 IAS अधिकारी बदले

स्मार्ट सिटी इंदौर की सीईओ शीतला पटले को हटाया गया
ऋषभ गुप्ता स्मार्ट सिटी इंदौर के नए सीईओ होंगे

अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर डिंडौरी
भव्या मित्तल, अपर आयुक्त नगर निगम इंदौर
गौरव बैनल, अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन विभाग
हरेंद्र नारायण, सीईओ, जिला पंचायत छिंदवाड़ा
अभिलाष मिश्रा, सीईओ, जिला पंचायत बैतूल
रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर, बुरहानपुर
राहुल नामदेव, सीईओ, जिला पंचायत सीधी
अंकिता धाकरे, अपर कलेक्टर, उज्जैन
योगेश तुकाराम, सीईओ, जिला पंचायत, सागर
विवेक कुमार, अपर कलेक्टर, बालाघाट
परीक्षित संजय राव, सीईओ जिला पंचायत, सतना
सौरभ संजय, सीईओ, जिला पंचायत,नरसिंहपुर
गुरु प्रसाद, सीईओ जिला पंचायत, नीमच
शेर सिंह मीना, अपर कलेक्टर, जबलपुर
अंजू अरुण कुमार, सीईओ जिला पंचायत, डिंडौरी

2019 बैच के 10 IAS अफसर SDM बने

अक्षत जैन, एसडीएम, महू
श्रेयांस कूमट, एसडीएम, सौंसर
सृष्टि जयंत देशमुख, एसडीएम, गाडरवाड़ा
तन्मय शर्मा, एसडीएम, एसडीएम, बैहर
काजल जावला, एसडीएम, श्योपुर
दिलीप कुमार, एसडीएम, हरसूद
हिमांशु प्रजापति, एसडीएम, जावरा
आकाश सिंह, एसडीएम, सिंगरौली
निधि सिंह, एसडीएम, बड़नगर
पवार नवजीवन विजय, एसडीएम, कुक्षी

ये 5 अधिकारी भी बदले

गजेंद्र सिंह नागेश, अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन भोपाल
कमलेश कुमार भार्गव, उपयुक्त राजस्व, ग्वालियर संभाग
इच्छित गढ़पाले, अपर आयुक्त, नगर निगम भोपाल
विमलेश सिंह, अपर कलेक्टर, जबलपुर
राजेश शाही, अपर कलेक्टर, सतना

Tags: IAS, IAS Officer, Lebanon, Madhya Pradsh News, Transfer

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें