भोपाल. ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण (OBC Reservation) की सियासत के बीच BJP सरकार अब जातिगत संतुलन साधने में लगी है. सरकार ने सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष पद पर अपर कास्ट वर्ग के शिव कुमार चौबे को नियुक्त कर दिया है. वो CM शिवराज (CM Shivraj) के बेहद करीबी माने जाते हैं.
NEWS 18 से बातचीत में शिव कुमार ने कहा आरक्षण के बीच सामान्य वर्ग के हितों का ध्यान रखना भी जरूरी है. जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें संबल देने के लिए तेजी से काम किया जाएगा. वो सामान्य वर्ग के कल्याण के लिए काम करेंगे. चौबे ने कहा- कांग्रेस ने सिर्फ वोट की राजनीति की. सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग को दरकिनार किया.
क्यों किया एक्टिव ?
बीते कुछ दिन से मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी आरक्षण देने का मुद्दा गरमाया हुआ है. सरकार ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने के पक्ष में खड़ी है. उसने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग भी बनाया. ओबीसी के प्रति सरकार की इस संजीदगी से सामान्य वर्ग में नाराजगी बढ़ने के पूरे आसार हैं. यही वजह है कि सरकार ने एक बार फिर सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग को एक्टिव कर दिया है.
सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग
मध्य प्रदेश में सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग का गठन 2008 में तत्कालीन बीजेपी सरकार ने किया था. बाबूलाल जैन इसके अध्यक्ष बनाए गए थे. गठन के बाद आयोग ने कई सिफारिशें भी कीं. ये और बात है कि उन पर उतना अमल नहीं हो पाया. बाद में 2018 में कमलनाथ सरकार के दौरान आयोग को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Madhya pradesh news, OBC Politics, OBC Reservation, OBC आरक्षण, Shivraj government