नाम बदलने की मुहिम में अब सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी शामिल हो गयी हैं. उन्होंने लालघाटी का नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम परिषद में रखा
भोपाल. भोपाल नगर निगम चुनाव के बाद गुरुवार को निगम परिषद की दूसरी बैठक हुई जिसमें कई मुद्दों को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान परिषद को संबोधित करने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर पहुंचीं. उन्होंने परिषद के सामने भोपाल के 3 इलाकों हलालपुरा बस स्टैंड, हलालपुरा बस्ती और लालघाटी का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा. हलालपुरा बस स्टैंड को हनुमानगढ़ी, हलालपुरा बस्ती को हनुमानगढ़ और लालघाटी को गुफा मंदिर के पूर्व महंत नारायण दास के नाम पर रखने का प्रस्ताव है. ठाकुर के प्रस्ताव को सदन में सर्व सहमति से पारित कर दिया.
रक्तरंजित इतिहास पीड़ा देता है: सांसद
भोपाल के 3 इलाकों का नाम बदलने पर भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा इन इलाकों का मुगल कालीन रक्तरंजित इतिहास हमें पीड़ा देता है. भोपाल बहुत सुंदर ताल और तलैयों का शहर है, इसलिए भोपाल को अच्छा सुनना और अच्छा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. इतिहास में क्रूरता, हत्याएं हुई , रानी कमलापति के 14 वर्ष के बेटे,कई सैनिकों और नागरिक भी शहीद हुए. इस वजह से यहां की भूमि उस वक्त रंजित हो गई और इस जगह को लालघाटी के नाम से जाना जाने लगा.
महंत के नाम पर लालघाटी
प्रज्ञा ने कहा इस इलाके में प्राचीन गुफा मंदिर है वहां के महंत नारायण दास ने भोपाल के विलीनीकरण के लिए उपवास रखा था. उनके नाम से इस स्थान को पहचाना जाएगा. हलालपुरा बस स्टैंड को हनुमानगढ़ी और हलालपुरा बस्ती को हनुमानगढ़ के नाम से जाना जाएगा.
कांग्रेस बोली समाज को बांटने में लगी है भाजपा
भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के इस प्रस्ताव के बाद सूबे की सियासत भी गरमा गई है. कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा कभी विकास की बात नहीं करती, यह प्रस्ताव भोपाल को बांटने वाला है. भोपाल एक ऐसा शहर है जहां आधी आबादी हिंदू और आधी मुसलमान है. भोपाल की गंगा जमुना तहजीब को खराब करने की साजिश की जा रही है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर समाज और देश को बांटने की राजनीति करने का आरोप भी लगाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal latest news, City Name Changed, Madhya pradesh latest news