Bhopal News: विपक्ष ‘शहर सरकार’ पर घोटाले जैसे गंभीर आरोप लगा रहा है.
रिपोर्ट- आदित्य तिवारी
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. सड़कों पर दो फीट तक के गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिसके कारण राहगीरों का गुजरना मुहाल हो गया है. शहर में ऐसी कोई सड़क नहीं बची है, जो न उखड़ी हो. चाहे होशंगाबाद रोड हो या कोलार रोड, हमीदिया रोड हो, या बावड़ियाकलां हो, हर जगह रास्ते जर्जर हो चुके हैं. इन गड्ढों से निजात दिलवाने के लिए नगर निगम रोड पर मिट्टी बिछा रहा है, जो धूल बनकर मुसाफिर के लिए मुसीबत बन रही है.
जिम्मेदारों की मानें तो भारी बारिश के चलते 500 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिन जगहों की सड़कें ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई हैं उनमें कोलार, होशंगाबाद रोड, बावड़ियाकलां, हमीदिया रोड, करोंद, अयोध्या बाईपास, रायसेन रोड, इंद्रपुरी, आनंद नगर, भेल, सुभाषनगर, छोला व अशोका गार्डन आदि इलाके शामिल हैं. इससे पहले 1,000 किमी से ज्यादा लंबी सड़कें पहले से ही जर्जर अवस्था में थीं, जो अब भी खस्ताहाल हालात में ही हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते साल सड़कों की स्थिति की समीक्षा करते समय सूबे CM शिवराज सिंह चौहान ने CPA (राजधानी परियोजना प्रशासन) को बंद करने के निर्देश दे दिए थे, जो करीब छह महीने की लंबी प्रक्रिया के बाद सीपीए हमेशा के लिए बंद कर दिया गया था. और बाद में इसकी सड़कें पीडब्ल्यूडी को सौंपी गई थी.
राजधानी में नगर निगम की 3879 किमी, पीडब्ल्यूडी की 531 किमी, बीडीए की 150 किमी और CPA की 132 किमी सड़कें हैं. प्रदेश में खराब सड़कों को लेकर सियासत भी गरमा गई है. जहां गड्ढों में गायब हो चुकीं सड़कों को लेकर विपक्ष ‘शहर सरकार’ पर घोटाले जैसे गंभीर आरोप लगा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, CM Shivraj Singh Chauhan, Madhya Pradesh government, MP news Bhopal, Muddy Road