भोपाल. मध्य प्रदेश की शुजालपुर विधानसभा (Shujalpur Vidhan Sabha) से विधायक और स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार (Inder Singh Parmar) की पुत्र वधु ने मंगलवार देर रात्रि अपने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही राज्यमंत्री परमार भोपाल से सीधे अपने गांव पोचानेर पहुंचे.
मौके पर एसडीओपी और एफएसएल अधिकारी भी पहुंच गए थे. बताया जाता है कि तीन साल पहले ही शादी हुई थी और पति-पत्नी के बीच अनबन थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
अनोखी शादी: ब्याह रचाने खुद ट्रैक्टर चलाकर पहुंचा दूल्हा, हैरान रह गए बाराती
जानकारी के मुताबिक करीब दो-तीन साल पहले राज्यमंत्री के पुत्र देवराज सिंह परमार का विवाह जिले के ग्राम हड़लायकलां निवासी सविता के साथ हुआ था. विवाह के पश्चात सविता अपने ससुराल पोचानेर में ही रहती थी. मृतका की उम्र करीब 22 साल है. विगत दो दिन से राज्यमंत्री परमार भोपाल में थे, वहीं मंगलवार को उनका पुत्र देवराज ग्रामीण क्षेत्र के एक वैवाहिक आयोजन में गया हुआ था.
इसी दौरान सविता का शव फंदे पर लटका होने की सूचना मिली. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है. हालांकि आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहा, यह स्पष्ट नहीं हो सका. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आज बुधवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Madhya Pradesh government, MP crime, Mp crime news, Mp news, Shivraj Cabinet