होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP Weather: भोपाल में होली से एक दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश, मौसम हुआ सुहाना

MP Weather: भोपाल में होली से एक दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश, मौसम हुआ सुहाना

भोपाल में बारिश.

भोपाल में बारिश.

मौसम विभाग का अनुमान है कि यह बारिश होली के बाद भी जारी रह सकती है. इंदौर और उज्जैन में भी बारिश की संभावना है. वहीं, र ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अभिषेक त्रिपाठी

भोपाल: होली से पहले भोपाल में मूसलाधार बारिश से मौसम एकाएक बदल गया. सोमवार को तकरीबन शाम सवा 6 बजे से राजधानी तेज बारिश होने लगी. ऐसे में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली और मौसम भी खुशनुमा हो गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश होली के बाद भी थोड़ी बहुत हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह बना रह सकता है और होली के बाद भी राजधानी भोपाल सहित इंदौर और उज्जैन में बारिश हो सकती है.

जैसे ही मार्च की शुरुआत हुई, वैसे ही गर्मी परवान पर चढ़ने लग गई थी. पारा हर रोज ऊपर ही जा रहा था. लोग भी गर्मी से परेशान होने लगे थे, वहीं किसानों को भी खेत में खड़ी फसलों की चिंता हो रही थी. लेकिन, बारिश ने राजधानी समेत आसपास के जिलों का मौसम बदल दिया. जहां गर्मी कम हुई, वहीं किसानों को भी राहत हुई. मौसम विभाग के अनुसार मौसम में कुछ दिनों तक नमी बनी रह सकती है, जिसके साथ तापमान भी स्थिर बना रहेगा.

बारिश के बाद ठंडा हुआ शहर
बारिश होने के बाद मौसम काफी ठंडा हो गया है, हालांकि लोग इस बारिश को खूब एंजॉय भी कर रहे हैं. लोगों में उत्साह भी साफ देखा जा सकता है. होली के पहले मौसम सुहाना हो जाने से लोगों में उल्लास और बढ़ गया है. बारिश के दौरान लोग भीगते भी नजर आए तो काफी लोग सुहाने मौसम का आनंद लेते रहे.

Tags: Bhopal news, Mp news, MP weather, Rainfall

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें