30 जनवरी के बीच फिर से मौसम बिगड़ेगा और वर्षा के आसार हैं.
आदित्य तिवारी
भोपाल: मध्यप्रदेश में एक बार फिर ठंडक जोर मारने लगी है. हवाओं का रुख उत्तरी होने से तापमान गिर रहा है. जानकारों की मानें तो 29 से 30 जनवरी के बीच फिर से मौसम बिगड़ेगा और वर्षा संभावना है. राज्य के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में सागर, भोपाल, रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर. इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई.
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान को देखें तो ग्वालियर, चंबल, भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा और सागर,रतलाम, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, नरसिंहपुर और जबलपुर जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की स्थिति बन रही है. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट किया है. सागर संभाग के जिलों में घना कोहरा, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, रीवा संभागों के जिलों में मध्यम से घना कोहरा, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, सागर और चंबल संभागों के जिलों तथा रतलाम, इंदौर, उज्जैन जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने-गिरने की संभावना है.
ग्वालियर का तापमान रहा सबसे कम
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो तापमान में कहीं-कहीं गिरावट रही. दतिया में 6 डिग्री तो खजुराहो में साढ़े पांच डिग्री की गिरावट रही. प्रदेश में सबसे ठंडा ग्वालियर रहा. ग्वालियर में 9, दतिया में 9.6, गुना में 10, खरगोन-रतलाम में 10.2, खजुराहो में 10.4, मलाजखंड में 11.7, नरसिंहपुर में 12 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा. अधिकतम तापमान में भी गिरावट रही. दिन में ठंडी हवाएं चलने से कंपकंपी बनी रही.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदल रहा मौसम
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो 28 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. इसके असर से 29 से 30 जनवरी के बीच फिर से मौसम बिगड़ेगा और गरज चमक के साथ वर्षा के आसार हैं. वर्तमान में पाकिस्तान और उससे लगे पंजाब पर एक पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ गया है. साथ ही राजस्थान पर बना प्रेरित चक्रवात भी समाप्त हो गया है.
उधर, हवा का रुख भी उत्तरी होने लगा है. इस वजह से अभी दो दिन तक रात के तापमान में गिरावट होने के आसार हैं. हालांकि शनिवार को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित करने लगेगा. इससे एक बार फिर हवाओं का रुख बदलने से नमी के कारण बादल छाने लगेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Heavy Rainfall, Madhya pradesh news, MP Weather Alert, MP weather forecast