MP Weather News. मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी ओलाबारी होने से फसलें चौपट हो गयीं.
भोपाल. मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलाबारी कहर बन गयी है. फसलें चौपट हैं और किसान बर्बाद हो गए हैं. मार्च में ऐसी तबाही मची है कि किसान कराह उठे हैं. भोपाल सहित कुल 36 जिलों के 100से ज्यादा कस्बों में बारिश ने भारी तबाही मचा दी है. 21जिलों में ओलों का मार पड़ी. सबसे ज्यादा ओलावृष्टि भोपाल संभाग, मालवा निमाड़, नीमच, मंदसौर और बुन्देलखण्ड में हुई. मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश और ओला गिरने की संभावना जताई है. 24 मार्च को ग्वालियर और चंबल संभाग में फिर बारिश के आसार बन रहे हैं.
मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन का कहना है ईस्ट और वेस्ट राजस्थान के ऊपरी क्षेत्र में सिस्टम सक्रिय है. द्रोणिका लाइन बंगाल से होकर गुजर रही है. सिस्टम के असर के कारण मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज और कल फिर से बारिश और ओलावृष्टि के पूरे आसार हैं.
इन जिलों में बारिश का अनुमान
मौसम का पूर्वानुमान कह रहा है कि पूर्वी मध्यप्रदेश, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग में आज और कल बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी मध्य प्रदेश में अभी बारिश होने के आसार हैं. मध्यप्रदेश में नमी आ रही है, सिस्टम सक्रिय है. यही वजह है कि आज और कल बारिश और ओलावृष्टि से राहत मिलने की संभावना नहीं है. एक दिन बारिश से हल्की सी राहत के बाद 24 मार्च को एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. ग्वालियर चंबल संभाग में 24 मार्च को बारिश के आसार हैं.
इन इलाकों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट
आने वाले 2 दिन में मौसम विभाग ने बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इसमें भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, चंबल, रीवा, जबलपुर, सागर संभाग के जिलों में मौसम विभाग में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि तेज आंधी तूफान गरज चमक के साथ छीटें पड़ने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शहडोल जबलपुर संभाग के सिंगरौली, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर सिवनी, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी जिले में ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल, सागर संभाग के जिलों में तेज बारिश आंधी तूफान के लिए अलर्ट जारी किया है.
इन शहरों में हुई बारिश
मंडला40.0मिमी
रीवा20.2मिमी
सीधी17.6मिमी
खजुराहो14.0मिमी
दमोह11.0मिमी
रायसेन 9.6मिमी
खरगोन 8.8मिमी
गुना 8.0मिमी
शिवपुरी 6.4मिमी
बैतूल 6.2मिमी
भोपाल 4.2मिमी
उज्जैन 4.0मिमी
रायसेन 3.8मिमी
उमरिया 2.8मिमी
सागर 2.48मिमी
नरसिंहपुर 2.0मिमी
सतना 1.8मिमी
नर्मदापुरम 1.0मिमी
छिंदवाड़ा 1.0 मिमी
धार 0.8मिमी
खण्डवा0.6मिमी
सिवनी 0.4 मिमी बारिश दर्ज हुई है.
सीएम ने की फसलों के नुकसान की समीक्षा
मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं. नुकसान की समीक्षा के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक की है. 6 से 8 मार्च के बीच बेमौसम बारिश के पहले चरण का सर्वे पूरा हो चुका है. 16 से 19 मार्च तक दूसरे फेस का सर्वे शुरू हो चुका है. सभी जगह सर्वे दल गठित हो चुके हैं और सर्वे का काम चल रहा है. सर्वे दल में राजस्व, कृषि और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अमले को शामिल किया गया है. शिवराज सिंह चौहान ने पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ 25 मार्च तक सर्वे पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
.
Tags: Bad weather, Change in weather, MP Weather Alert, MP weather forecast
WTC Final : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने वाले बैटर्स में सचिन अव्वल, टॉप-6 में मौजूदा टीम के 2 प्लेयर भी
विराट कोहली ने तैयार किया खूंखार बल्लेबाज, WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की बजाएगा बैंड, 4 महीनों में ठोक चुका है 7 शतक
न दीपिका-प्रियंका और न ही आलिया, कैटरीना कैफ को नहीं दे पा रहा कोई टक्कर, अकेले चटा रहीं सभी को धूल