होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP weather Update: कश्मीर की बर्फ से कांपा एमपी, ग्वालियर, शिवपुरी सहित 13 जिलों में कहर ढाएगी ठंड

MP weather Update: कश्मीर की बर्फ से कांपा एमपी, ग्वालियर, शिवपुरी सहित 13 जिलों में कहर ढाएगी ठंड

MP News: मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अभी ठंड का कहर बरकरार रहेगा. अगले 24 घंटे में कई जिलों में सर्द हवाएं चलेंगी. (Photo-News18)

MP News: मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अभी ठंड का कहर बरकरार रहेगा. अगले 24 घंटे में कई जिलों में सर्द हवाएं चलेंगी. (Photo-News18)

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में ...अधिक पढ़ें

ग्वालियर. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में हो रही बर्फबारी के कारण मध्य प्रदेश में सर्दी एक बार फिर लौट आई है. प्रदेश में अभी ठंड का सितम बरकरार रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह और पन्ना जिलों में करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलेंगी. प्रदेश में सबसे ठंडी रात दतिया की रही.

24 घंटे से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में गिर रही बर्फ की वजह से प्रदेश में बीती रात 11 शहरों का तापमान 10 डिग्री के नीचे चला गया. ग्वालियर-चंबल के ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य से 5 डिग्री नीचे चल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलीं. इनकी वजह से ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड में सर्दी का असर तेजी से बढ़ा है. यह असर अगले 48 घंटे तक रहेगा.

दतिया की रात रही सबसे ठंडी
मध्य प्रदेश में उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के चलते सर्दी ने शुक्रवार रात ग्वालियर सहित बुन्देलखंड के इलाकों में कहर बरपाया. प्रदेश में सबसे ठंडी रात दतिया की रही. यहां रात का तापमान गिरकर 4 डिग्री पर आ गया. ग्वालियर में रात का तापमान 4.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. मध्य प्रदेश के 11 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा.

24 घंटे में इस तरह का रहेगा प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे में सर्दी का असर और बढ़ेगा. हालांकि, धूप खिलने से दिन का तापमान 20 से 25 डिग्री के आसपास रहेगा. लेकिन, रात में सर्द हवाओं के चलते पारा 10 डिग्री के नीचे रहेगा. वहीं, कुछ शहरों में तापमान 5 डिग्री के नीचे भी रिकॉर्ड होगा. प्रदेश के उत्तरी इलाके ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड में करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलेंगी.

मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान पर एक नजर

  • दतिया 4 डिग्री, ग्वालियर 4.3 डिग्री
  • नौगांव 6.2 डिग्री, खजुराहो 6.5 डिग्री
  • गुना 7 डिग्री, रीवा 8.4 डिग्री
  • राजगढ़ 9.5 डिग्री, रतलाम 9.6 डिग्री
  • सतना 9.4 डिग्री, सागर 9.8 डिग्री

Tags: MP weather, MP Weather Alert, MP weather forecast

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें