होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP Weather Update: भोपाल, मुरैना, भिंड सहित बारिश में भीगेंगे 33 जिले, बढ़ेगी ठंड, 2 जिलों में स्कूल बंद

MP Weather Update: भोपाल, मुरैना, भिंड सहित बारिश में भीगेंगे 33 जिले, बढ़ेगी ठंड, 2 जिलों में स्कूल बंद

Mausam Samachar: मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश के 33 जिलों में बारिश होगी. यहां पारा लगातार गिरता जा रहा है. (Photo-News18)

Mausam Samachar: मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश के 33 जिलों में बारिश होगी. यहां पारा लगातार गिरता जा रहा है. (Photo-News18)

Madhya Pradesh Weather Alert: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बीच ठंड का सितम बढ़ने के आसार हैं. राजधानी भोपाल, ...अधिक पढ़ें

भोपाल. मध्य प्रदेश में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में ठंड अपना असर दिखा रही है. कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. सागर संभाग और ग्वालियर चंबल संभाग से लेकर भोपाल तक कोहरा छाया हुआ है. प्रदेश के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों में रुक-रुक कर बारिश दर्ज की गई है. तेज बारिश और खराब मौसम के कारण उज्जैन और शाजापुर में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. प्रदेश के 33 जिलों बारिश के आसार हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, इंदौर सबसे ठंडा शहर दर्ज हुआ है. 26 जनवरी को यहां दिन का तापमान 17 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ. भोपाल, उज्जैन, राजगढ़, नौगांव में भी पारा 20 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है. भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, सागर, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़, मुरैना, भिंड, दमोह सहित प्रदेश के 33 जिलों बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में एक सिस्टम और एक्टिव हो रहा है. फरवरी में भी बारिश होने के आसार हैं.

भीगे प्रदेश के ये जिले
बारिश के कारण ग्वालियर-चंबल, भोपाल-रीवा संभाग में कोहरा छाया हुआ है. कई हिस्सों में ओले गिरने की भी खबर है. प्रदेश में 24 जनवरी से बने वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण यह बारिश हो रही है. शुक्रवार को भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, शिवपुर, भिंड, हरदा, बैतूल, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, दमोह, सागर, टीकमगढ़ में बारिश दर्ज की गई है.

" isDesktop="true" id="5286505" >

लोगों ने लिया अलाव का सहारा
भोपाल में शुक्रवार सुबह घर से निकले लोग सड़कों, चौराहों पर अलाव के सहारे सर्द हवा से बचते हुए नजर आए. भोपाल में कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी भी कम रही. हालांकि धुंध हटने के बाद सर्द हवाओं के और तेज होने के आसार हैं.

Tags: MP weather, MP Weather Alert, MP weather forecast

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें