होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP Rain Update: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित कई जिलों में बारिश, फसलें खराब होने से किसान परेशान

MP Rain Update: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित कई जिलों में बारिश, फसलें खराब होने से किसान परेशान

Bhopal News: मध्य प्रदेश में बेमौसम बरसात हो रही है. यह सिलसिला कुछ दिन और जारी रहने की संभावना है. (Photo-News18)

Bhopal News: मध्य प्रदेश में बेमौसम बरसात हो रही है. यह सिलसिला कुछ दिन और जारी रहने की संभावना है. (Photo-News18)

MP weather Update: मध्य प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 20 मार्च तक प्रदेश का मौसम बदलता ...अधिक पढ़ें

भोपाल. मध्य प्रदेश में मार्च महीना जमकर भीग रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 20 मार्च तक मौसम की यही स्थिति रहेगी. कई इलाकों में बारिश, ओलावृष्ट और तेज आंधी चलेगी. इसके चलते प्रदेश का मौसम भी ठंडा रहेगा. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, सागर, उज्जैन, शहडोल संभागों में 16 और 17 मार्च को बारिश हो सकती है. कई जगह ओले गिरने की संभावना भी है. मौसम विभाग के मुताबिक, 18 और 19 मार्च को ग्वालियर चंबल, इंदौर, उज्जैन और भोपाल संभाग में तेज आंधी चलेगी और बिजली गिरने की संभावना है. इसी तरह भिंड, शहडोल, ग्वालियर, रीवा, नर्मदापुरम, जबलपुर, नीमच, सागर और मंदसौर में 20 मार्च को मौसम करवट ले सकता है.

गौरतलब है कि 16 मार्च को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे. कई जगह बारिश शाम से शुरू हुई तो देर रात तक चलती रही. भोपाल, विदिशा और नीमच में तेज बारिश हुई. जबकि, सागर और रायसेन में हल्की बारिश दिखाई दी. दूसरी ओर, मंदसौर में तेज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की वजह से प्रदेश में दिन के तापमान में ढाई डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गिरावट हुई है. प्रदेशभर रात के तापमान में भी इसके करीब ही गिरावट दर्ज की गई है.

MP Vidhan Sabha : विधानसभा में महू कांड पर दिन भर हंगामा, गृह मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया वॉकआउट

किसानों ने जमकर किया हंगामा
बता दें, बेमौसम बरसात की वजह से किसानों को जबरदस्त तकलीफ हुई है. कई जिलों में फसले बर्बाद हो गईं. सीहोर जिले में रबी, गेंहू और चने की फसल पर असर पड़ा है. इन फसलों की भरपाई के लिए लगभग एक दर्जन गांवों के किसानों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने अनूठे अंदाज में प्रदर्शन भी किया. सीहोर में हालात यह है किसान अब सरकार से मुआवजे की अपेक्षा कर रहा रहा है. वह रोज प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंप रहा है.

फसलों के बीच खड़े होकर नारेबाजी
सीहोर की सीमा से लगे लगभग एक दर्जन गांव के किसानों ने सरकार का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की. उन्होंने खराब हुई फसल के बीच खेतों में खड़े होकर जमकर नारेबाजी की और तत्काल मुआवजे की मांग की. प्रशासन से जब किसानों की मांग को लेकर पूछा गया तो जिले के अतिरिक्त कलेक्टर बृजेश सक्सेना ने कहा कि खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर प्रशासन जागरूक है. खराब हुई फसलों का सर्वेक्षण लगातार जारी है.

Tags: Mp news, MP Weather Alert

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें