होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP Weather Updates : जानिए एमपी के मौसम का हाल, 16 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

MP Weather Updates : जानिए एमपी के मौसम का हाल, 16 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के चलते मौसम विभाग ने घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के चलते मौसम विभाग ने घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Weather News. मध्यप्रदेश में शीतलहर के साथ कंपकपाने वाली ठंड पड़ रही है. तापमान में लगातार हो रही गिरावट से मौसम सर्द ब ...अधिक पढ़ें

भोपाल. भोपाल सहित पूरा मध्यप्रदेश शीतलहर की चपेट में है. कड़ाके की सर्दी अपना कहर बरपा रही है. राजधानी समेत 12 शहरों में कोल्ड डे रहा तो बैतूल, जबलपुर, मंडला और धार में सीवियर कोल्ड डे रहा. मौसम विभाग ने भोपाल सहित 4 संभाग और 16 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आने वाले 72 घंटे तक सर्दी और ज्यादा कंपकंपाने वाली रहेगी. कई शहरों में आज मावठा गिरने के भी आसार हैं.

मौसम विभाग का कहना है प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गीली और बर्फीली ठंड पड़ रही है. उत्तरी इलाकों से हवा के साथ कोहरा आ रहा है, इसी कोहरे में पानी की बूंदे भी हैं. तेज हवा के कारण पानी की बूंदें पेड़-पौधों, वाहन और घास पर गिर रही हैं. इसी वजह से रात के साथ-साथ दिन में भी ठंडक बनी हुई है. आने वाले 72 घंटों में और तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज होने के आसार हैं. तापमान में गिरावट होने से आगामी 72 घंटों में सर्दी और ज्यादा कंपकंपाने वाली होगी.

4 शहरों में रहा सीवियर कोल्ड डे
हाड़ कंपाने पाने वाली सर्दी के साथ चार शहरों में सीवियर कोल्ड डे तो भोपाल सहित 12 शहरों में कोल्ड डे रहा. बैतूल, जबलपुर, मंडला, धार में सीवियर कोल्ड डे रहा. भोपाल, शिवपुरी, उज्जैन, रतलाम, गुना, छिंदवाड़ा, छतरपुर, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, उमरिया, सिवनी शहरों में कोल्ड डे रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग ने कई जगहों पर मावठा गिरने की संभावना भी जताई है. गुरुवार को भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, चंबल संभागों के साथ 16 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- कुछ घंटों के लिए थमे 108 एंबुलेंस के पहिए, ड्राइवरों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, जानें पूरा मामला
" isDesktop="true" id="5165883" >

ग्वालियर में ठंड ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
मध्यप्रदेश में चल रही शीतलहर के चलते मौसम बेहद सर्द बना हुआ है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहार ले रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में सर्द मौसम के कारण स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. कई इलाकों को बढ़ती ठंड ने कोहरे की चादर से ढ़ंक दिया है. इससे इलाकों में बिजिविलिटी कम हो गई है. ग्वालियर के चंबल में सर्दी ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. यहां जनवरी महीने में लगातार तीसरे दिन भी कोल्ड डे रहा है. सड़कों पर बिजिविलिटी 10 मीटर से भी कम है. इसके साथ ही साथ उत्तर भारत से आने वाली सभी ट्रेनें 6 से 8 घंटा देरी से चल रही हैं.

प्रदेश के अलग-अलग शहरों का न्यूनतम तापमान
ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. राजगढ़ 06 डिग्री, रतलाम, शाजापुर, शिवपुरी, श्योपुर में 6.5 डिग्री, भोपाल 7.4 डिग्री, दतिया 7.4 डिग्री, धार 7.7 डिग्री,गुना 5.7 डिग्री, इंदौर 7.3 डिग्री, पचमढ़ी 8 डिग्री, 7.4 डिग्री, दमोह 9 डिग्री, जबलपुर 9.9 डिग्री, खजुराहो 8 डिग्री, नौगांव 7.5 डिग्री, सागर 7 डिग्री, उमरिया 8.3 डिग्री, सिवनी 9 डिग्री, सतना 10 डिग्री, नरसिंहपुर 8.4 डिग्री, रीवा 9.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ.

शाजापुर-जिला शाजापुर में शीत लहर जारी है. यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के करीब पहुंचा. ठंड को देखते हुए प्रशासन ने आज प्राइमरी स्कूलों का अवकाश घोषित किया है.

मंदसौर-मंदसौर जिले में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा. स्कूल के समय में भी परिवर्तन किए गए हैं. अब सुबह 9:00 बजे से कक्षाएं लगेंगी. सर्द हवाओं में हो रही ठिठुरन से बचने लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

श्योपुर-श्योपुर जिले में पार आज भी 5 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर है. जिले में 19 अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस. ठंड से ठिठुर रहे जिलेवासियों को गर्म कपड़ों में भी राहत नहीं मिल रही है.
दतिया-दतिया में हाड़ कपा देने वाली ठंड पड़ रही है. आज न्यूनतम तापमान गिरकर हुआ 2.6 डिग्री, अधिकतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

आगर मालवा– जिले में शीत लहर के साथ कड़ाके की ठंड जारी है. यहां का न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री तक पहुंचा. ठंड के साथ घना कोहरा भी छाया हुआ है इससे विज़िबिलिटी हुई काफी कम हो गई है. विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
टीकमगढ़-टीकमगढ़ जिले में कड़ाके की ठंड है. यहां का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. सर्द हवाओं ने ठंड़ बढ़ा दी है. सुबह से शहर की सड़कें सूनी दिखाई दे रही हैं. ठंड के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है.

रीवा-रीवा जिले में शीत लहर के चलते ठंड में इजाफा हुआ है. आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस मापा गया. भीषण ठंड के चलते लोग दिन में भी रजाई का सहारा ले रहे हैं. ठंड भगाने के लिए लोग अलाव जलाकर आग ताप रहे हैं. शीतलहर और ठंड के कारण कलेक्टर ने 7 दिसंबर तक प्राइमरी स्कूलों के अवकाश की घोषणा भी कर दी है.

ग्वालियर-ग्वालियर चंबल अंचल में सर्दी ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. जनवरी महीने में लगातार तीसरा दिन कोल्ड डे रहा है. ग्वालियर चंबल में आज भी कोल्ड डे रहेगा. अंचल में आज सुबह से भीषण कोहरा छाया हुआ है. सड़कों पर विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम है. इसके अलावा उत्तर भारत से आने वाली सभी ट्रेनें 6 से 8 घंटा देरी चल रही हैं. आज भी दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री नीचे रहने की संभावना है.

जबलपुर-ठंड का कहर संस्कारधानी जबलपुर में भी बरकरार है. न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यहां तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम दर्ज किया गया. नए साल से लगातार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के भीतर दर्ज किया जा रहा है.

छतरपुर-छतरपुर जिले के नौगांव में ठंड ने कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री रिकार्ड होने के बाद इलाके में लोगों के बीच ठिठुरन के हालात बने हुए हैं. बता दें कि जनवरी महीने के पहले सप्ताह में 2.8 डिग्री तापमान कई दशकों बाद पहुंचा है. तापमान में लगातार आ रही गिरावट से गला देने वाली ठंड पड़ रही है. वैसे तो दोपहर बाद यहां पर धूप निकली है, लेकिन हाड़ कपा देनी वाली ठंड के लिए धूप न काफी ही साबित हो रही है. यहां मौसम में इतनी ठंडक है कि लोगो को ठंड के सितम से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है. यहां बुधवार को सीजन की सबसे सर्द रात रही. पारा गिरकर 7.2 पर पहुंच गया. इसके चलते उज्जैन कलेक्टर ने पहली से लेकर आठवीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल सहित आंगनबाड़ी का आगामी दो दिन तक अवकाश घोषित कर दिया है.

Tags: Bhopal weather, Cold wave Pachmarhi weather Bhopal news MP news changing weather, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP weather, Weather news, Weather Report, Weather updates

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें