Bhopal News: कई इलाकों में शीतलहर का भी असर देखने के लिए मिल सकता है. (फाइल फोटो-एएनआई)
रिपोर्ट- आदित्य तिवारी
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते दो-तीन दिन में ठंड ने तेवर बदल लिए हैं. शहर में अब शीतलहर का असर भी दिखाई देने लगा है, इसके कारण लोग अब गर्म कपड़ों का सहारा भी लेने लगे हैं. भोपाल में सुबह के समय ज्यादा ठंडा रहती है इसलिए इस वक्त अलाव भी जलाने लगे हैं. शुक्रवार 25 नवंबर से प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक रात में पारा तेजी से गिरेगा और कई इलाकों में शीतलहर का भी असर देखने के लिए मिल सकता है.
इस कारण बढ़ रही है ठंड
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि वातावरण कुछ दिनों तक शुष्क रहेगा. जैसे- जैसे ठंड बढ़ती जा रही है, दिन और रात के तापमान में भी बदलाव आने लगा है. सर्दी का मौसम प्रदेश को प्रभावित करेगा. मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस तक तापमान जाएगा. जानकारी के अनुसार हवाओं की दिशा दक्षिण-पश्चिम है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मौसम भी बदल गया है और ठंड प्रदेश में महसूस होने लगी है.
तापमान में बनी रहेगी गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों उत्तर भारत में बर्फवारी हो रही है, जिस कारण ठंडी हवाएं मध्य प्रदेश तक पहुंच रही है. इस वजह से प्रदेश के कुछ जिलों में शीतलहर भी पड़ रही है. फिलहाल प्रदेश को सीधे प्रभावित करने वाला कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है, लेकिन आने वाले समय में तापमान में और तेजी से गिरावट हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Cold wave, Mp news, MP Weather Alert, Weather department, Weather news