होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP Weather: नया वेदर सिस्टम शुरू...फिर पड़ेंगे ओले, होगी बारिश! किसानों की चिंता बढ़ी

MP Weather: नया वेदर सिस्टम शुरू...फिर पड़ेंगे ओले, होगी बारिश! किसानों की चिंता बढ़ी

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, फिर पड़ेंगे ओले और होगी बारिश.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, फिर पड़ेंगे ओले और होगी बारिश.

Bhopal News: मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे पहले प्रदेश में एक और नया वेदर सिस्टम लागू हो गया है, जो आने वाली 26 त ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अभिषेक त्रिपाठी

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीते दिनों से हो रही बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश के कई जिलों में ओले गिरने की वजह से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. मौसम विभाग के प्रभारी एमएस तोमर ने बताया कि पिछले 24 घंटे पहले प्रदेश में एक और नया वेदर सिस्टम लागू हो गया है, जो आने वाली 26 तारीख तक लागू रहेगा. इसके तहत आंधी के साथ ओले भी गिरने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, किसानों के ऊपर आसमानी आफत का खतरा अभी टला नहीं है. यह आगे भी बरकरार रहेगा. 23 मार्च की बात करें तो प्रदेश के शहडोल, ग्वालियर-चंबल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के साथ साथ कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आने वाली 25-26 तारीख तक बारिश के साथ ओलावृष्टि और आंधी चलने की भी संभावना है.

किसान और सहमे
इस लगातार बारिश ने किसानों को डरा दिया है. उनकी फसलें वैसे भी बर्बादी के कगार पर हैं. बारिश की वजह से खेतों में पानी भी भर गया है. रायसेन, सीहोर, ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, अलीराजपुर, खंडवा, खरगोन, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बैतूल, सतना, सिंगरौली, सागर, छतरपुर सहित लगभग 25 से 27 जिलों में फसलों पर बारिश से भारी नुकसान हुआ है.

तीसरा सिस्टम लागू
मध्य प्रदेश में इस समय बारिश का तीसरा सिस्टम लागू हो गया है. पिछले दो सिस्टम लागू होने के दौरान देखा गया था कि भारी बारिश के साथ प्रदेश भर में ओले गिरे थे. ऐसे में तीसरा सिस्टम लागू होने के बाद ये खतरा और ज्यादा बढ़ गया है. ये सिस्टम 26 तारीख तक लागू रहने की संभावना है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने आगामी 2-3 दिनों तक होने वाली बारिश में गरज-चमक के साथ ओले भी पड़ने की संभावना जताई गई है. वहीं, मौसम बदलने की वजह से जुकाम बुखार और खांसी के मरीज बढ़ने लगे हैं. ऐसे में किसानों के साथ ही आम लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है.

Tags: Bhopal news, Mp news, MP Weather Alert

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें