होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP : कांग्रेस सत्ता में आयी तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री, जे पी अग्रवाल के बयान से पार्टी में मची हलचल

MP : कांग्रेस सत्ता में आयी तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री, जे पी अग्रवाल के बयान से पार्टी में मची हलचल

MP Congress News. मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई नेता लगातार कमलनाथ को प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बता रहे हैं. लेकिन प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल ने इससे कन्नी काट गए.

MP Congress News. मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई नेता लगातार कमलनाथ को प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बता रहे हैं. लेकिन प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल ने इससे कन्नी काट गए.

Kaun banega Mukhyamantri. जेपी अग्रवाल के पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ज ...अधिक पढ़ें

भोपाल. मध्य प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री कौन होगा. कांग्रेस में ये यक्ष प्रश्न बना हुआ है. समर्थक अपने नेता कमलनाथ को इस पद पर देखना चाहते हैं. वो सोशल मीडिया और तमाम सार्वजनिक मंच से इसके लिए मुहिम चला रहे हैं. लेकिन दूसरा गुट कह रहा है नाम तो हाईकमान ही तय करेगा. अब प्रदेश प्रभारी जे पी अग्रवाल भी हाईकमान की दुहाई देकर कमलनाथ गुट को सीधा सीधा संकेत दे गए.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई नेता लगातार कमलनाथ को प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बता रहे हैं. लेकिन प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल ने इससे कन्नी काट गए. उन्होंने कहा कमलनाथ हमारे शीर्ष नेता हैं. प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है. लेकिन इस बात की घोषणा कि कौन मुख्यमंत्री होगा कांग्रेस अध्यक्ष ही करते हैं. जेपी अग्रवाल के पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल जैसे नेता भी इस बात को कह चुके हैं कि कांग्रेस में सीएम का फैसला हाईकमान की ओर से ही किया जाता है. ऐसे में मध्य प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है.

भाजपा नेताओं के दौरे बता रहे उनकी घबराहट
भाजपा के शीर्ष नेताओं के लगातार एमपी दौरे पर जेपी अग्रवाल ने कहा भाजपा के लोगों ने काम नहीं किया इसलिए वह परेशान हैं. पीएम मोदी, नड्डा सब मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे हैं. कोई डेवलपमेंट नहीं हुआ किसान परेशान हैं. जनता परेशान है. युवा बेरोजगार हैं. भाजपा की सरकार जाती हुई सरकार है. प्रदेश के मुख्य मुद्दों पर हम काम कर रहे हैं. हमारी सरकार थी तो बिजली बिल कम, किसानों का कर्जा माफ, शिक्षा व्यवस्था ठीक की थी. विकास के काम किए, गौशालाएं बनवाई थीं. यह सब काम फिर से शुरू होगा. कांग्रेस के युवा संघर्ष कर रहे हैं और सिर्फ नेतृत्व के साथ खड़ा है.

ये भी पढ़ें- MP Political News : बीजेपी की कास्ट पॉलिटिक्स, 200 पार का संकल्प पूरा करने उमा और भाई सब याद आए

कांग्रेस के नेता सिर्फ सपने देख रहे
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने के मुंगेरीलाल के सपने देखे जा रहे हैं. कांग्रेस में अब कुछ बचा नहीं है. बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है, हमारे पास नेता भी हैं और श्रोता भी हैं. कांग्रेस के पास ना नेता बचे हैं और ना ही उनको सुनने वाले कार्यकर्ता.

Tags: Kamal nath, Madhya Pradesh Congress

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें