मध्यप्रदेश में 2023 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जाएगा.
भोपाल. मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का ऐलान हो गया है. साल 2023 के जनवरी-फरवरी में 5 वां खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन होगा. प्रदेश के आठ शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा. आज दिल्ली में खेल अलंकरण में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी की मशाल सौंपी.
साल 2008 में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स शुरू हुआ था. अब तक दिल्ली, पुणे (महाराष्ट्र), गुवाहाटी (असम) और पंचकुला (हरियाणा) में इसका आयोजन हो चुका है. अब पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी मध्य प्रदेश को सौंपी गई है. इसका आयोजन साल 2023 में जनवरी-फरवरी में होगा. 8 शहरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, महेश्वर और बालाघाट यानी कुल आठ शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा.
प्रदेश के 7 हजार से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 30 खेल होंगे. जिनमें प्रदेश के 7000 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन ऐसे होगा कि देश ही नहीं दुनिया देखे. पीएम मोदी ने देश के मानस को बदल कर यह साबित कर दिया कि भारत सब कुछ कर सकता है. कई मामलों में पीएम दुनिया का मार्गदर्शन कर रहे हैं. पहले खेलने पर बच्चों को मां-बाप पीट देते थे, पर अब सब चाहते हैं कि बच्चे खेलें. प्रदेश में खेलने के लिए 11 अकादमी हैं.
ये भी पढ़ें-औवेसी की एआईएमआईएम एमपी में दे रही है बिरयानी पार्टी, अगर शाकाहारी हैं तो चाय समोसा हाजिर
सीएम ने कहा- खेलो इंडिया एमपी में नई क्रांति पैदा करेगा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेश में शूटिंग अकादमी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की है. मकर सक्रांति में बुजुर्गों को भी खिलाते हैं. उन्होंने कहा खेल से जिंदगी में अलग रंग भर जाता है. गांव से लेकर राज्य स्तर पर प्रतियोगिता होती है. खेलो इंडिया मध्य प्रदेश में नई क्रांति पैदा करेगा. दिल्ली में खेल अलंकरण समारोह एवं खेलो इंडिया प्रोग्राम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Shivraj Singh Chauhan, Khel News, Khelo India Youth Games 2021, Latest news hindi, Madhya Pradesh News Updates, Sports news
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड