मध्य प्रदेश में मुंगावली और कोलारस विधानसभा उपचुनाव के पहले भाजपा ने कांग्रेस को एक बड़ा झटका दिया है. सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के अशोक नगर से सांसद प्रतिनिधि केपी यादव ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. केपी यादव के साथ उनकी पत्नी अनुराधा यादव भी भाजपा में शामिल हो गई हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया बनाम शिवराज सिंह चौहान मुकाबले में भाजपा ने कांग्रेस को करारा झटका दिया है. केपी यादव और अनुराधा यादव दोनों गुरुवार को आधिकारिक तौर पर शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे.
शिवपुरी के कोलारस उपचुनाव में सिंधिया बनाम शिवराज घमासान के बीच भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन ने एक इमोशनल कार्ड खेला है. भाजपा प्रत्याशी ने कहा है कि उन्हें शिवराज कैबिनेट में मंत्री और सिंधिया घराने से जुड़ी यशोधराराजे सिंधिया के आशीर्वाद से टिकट मिला है.
से बात करते हुए देवेंद्र जैन ने कहा है कि चुनाव में उनकी लड़ाई कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र यादव की जगह गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को अपरिपक्व नेता बताते हुए तंज कसा कि उन्होंने तो सरपंच का चुनाव भी नहीं लड़ा.
देवेंद्र जैन ने जोर देते हुए कहा कि उन्हें शिवपुरी विधायक और शिवराज कैबिनेट में मंत्री यशोधराराजे सिंधिया के आशीर्वाद से टिकट मिला है. सिंधिया घराने से अपने नजदीकी रिश्तों का जिक्र करते हुए देवेंद्र जैन ने कहा कि 1993 में राजमाता विजयराजे सिंधिया की वजह से उन्हें चुनाव में पहली बार टिकट मिला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 31, 2018, 15:46 IST