तीन तलाक से मुक्ति के लिए शुक्रिया
रोड शो के दौरान जगह-जगह मंच बनाए गए थे. बीजेपी ऑफिस से थोड़ी दूरी पर अल्पसंख्यक मोर्चे ने मंच लगाया था. इसी मंच पर बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने अमित शाह का स्वागत किया. उनके हाथ में शिवराज सरकार की योजनाओं से जुड़ी तख्तियां थी. इसके अलावा तीन तलाक से मुक्ति के लिए भी वो सरकार का शुक्रिया अदा कर रही थीं. बुर्का पहनी महिलाओं ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
रोड शो के बाद बैठक
दो किमी लंबे रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ थी. तुलसी टावर से शुरू हुआ रोड शो बीजेपी दफ्तर पर जाकर खत्म हुआ. रोड शो के बाद गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह बीजेपी दफ्तर में पार्टी की बैठक में शामिल हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amit shah news, Bhopal News Updates, Madhya pradesh latest news