भोपाल. मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में 16 नगर निगम के चुनाव सबसे अहम हैं. इन चुनावों में जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस पूरा दम लगा रही हैं. दोनों पार्टियों ने पहले चरण में 11 नगर निगम के चुनाव में जीत के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. आलम यह है कि प्रचार के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें 16 नगर निगम में से आधा दर्जन ऐसे हैं जहां पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीते चुनाव में 16 नगर निगम में क्लीन स्वीप करने वाली बीजेपी को इस बार ज्यादातर सीटों पर कड़ी टक्कर मिल रही है.
कांग्रेस ने इस बार तीन विधायकों समेत एक पूर्व विधायक की पत्नी को मैदान में उतारा है. जबलपुर में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष को टिकट दिया है. कांग्रेस के सामने अच्छी बात यह है कि इन प्रत्याशियों के पास पहचान का संकट नहीं है और अपने क्षेत्र में तगड़ा नेटवर्क है. ग्वालियर में विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार मैदान में हैं. सतीश 2018 का विधानसभा चुनाव भाजपा से लड़े थे और कांग्रेस के मुन्नालाल गोयल से हार गए थे. लेकिन, उपचुनाव में वे कांग्रेस में आ गए और भाजपा के मुन्नालाल गोयल को हरा दिया. भाजपा ने यहां पर सुमन शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. यहां मुकाबला कड़ा है.
भोपाल सहित इन जिलों में कड़ी टक्कर
भोपाल में बीजेपी ने पूर्व पार्षद मालती राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां मालती का कांगेस की पूर्व महापौर विभा पटेल से मुकाबला है. यहां दोनों के बीच कड़ी टक्कर है. इसी तरह इंदौर में कांग्रेस ने विधायक संजय शुक्ला को टिकट दिया है. संजय काफी पहले उम्मीदवार घोषित हो गए थे. लिहाजा उन्होंने अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था. ऐसे में बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव से उनका मुकाबला कड़ा हो गया है. सतना में बीजेपी ने योगेश ताम्रकार को मैदान में उतारा है. वह आरएसएस से बीजेपी में आए हैं. लेकिन यहां पर कांग्रेस ने विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को उतार कर मुकाबले को रोचक बना दिया है. बीएसपी भी यहां पर चुनाव मैदान में है.
सागर में भी रोचक मुकाबला
सागर जैन बाहुल्य नगर है. यहां पर कांग्रेस ने पूर्व विधायक सुनील जैन की पत्नी निधि जैन को उम्मीदवार बनाया है. देवरी से पूर्व विधायक रहे सुनील जैन भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन के भाई हैं. सुनील के साथ भी पहचान का संकट नहीं है. ऐसे में निधि जैन बीजेपी के सुशील तिवारी की पत्नी संगीता तिवारी को कड़ी टक्कर दे रही हैं. छिंदवाड़ा में भी कांग्रेस के विक्रम आहाके और बीजेपी के अनंत धुर्वे के बीच टक्कर है. हालांकि कांग्रेस का दावा कि इस बार बीते नगरीय निकाय चुनाव के उलट नतीजे होंगे और सभी निकायों में कांग्रेस को जीत मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, Mp news