होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /VIDEO: बीच सड़क भिड़ीं ननद और भाभी, जमकर हुई मारपीट, खुद देखिए कैसा मचा तमाशा

VIDEO: बीच सड़क भिड़ीं ननद और भाभी, जमकर हुई मारपीट, खुद देखिए कैसा मचा तमाशा

MP News: इटारसी में ननद-भाभी आमने-सामने आते ही भिड़ गईं. दोनों की मारपीट का ड्रामा बीच सड़क बड़ी देर तक चलता रहा. (Photo-News18)

MP News: इटारसी में ननद-भाभी आमने-सामने आते ही भिड़ गईं. दोनों की मारपीट का ड्रामा बीच सड़क बड़ी देर तक चलता रहा. (Photo-News18)

Nanad-Bhabhi Viral Video: मध्य प्रदेश के इटारसी में अजीबो-गरीब वाकया हुआ. यहां 27 जनवरी को ननद-भाभी का अचानक आमना-सामना ...अधिक पढ़ें

नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से एक वीडियो वायरल हो रहा है. यहां ननद और भाभी बीच सड़क एक-दूसरे से उलझ गईं. बहस करते-करते नौबत मारपीट तक आ गई. वीडियो इटारसी के नीमवाड़ा का है. महिलाओं के बीच मारपीट की यह घटना 27 जनवरी की बताई जा रही है. हैरानी की बात ये है कि मारपीट और चीख-पुकार के बीच लोग बीच-बचाव के लिए नहीं, आए बल्कि वीडियो बनाते रहे.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को अलग किया. किसी ने इस मामले की शिकायत पुलिस में नहीं की है. घटना की वजह ननद की नाराजगी है. उसकी भाभी भाई को छोड़कर कहीं और रह रही है, जिसे वह सहन नहीं कर पा रही.

बीच सड़क हुआ जबरदस्त ड्रामा
जानकारी के मुताबिक, दोनों महिलाएं बैतूल की रहने वाली हैं. शुक्रवार को दोनों महिलाएं इटारसी में एक-दूसरे से टकरा गईं. उसके बाद बीच सड़क पर ही दोनों के बीच बहस होने लगी. देखते ही देखते एक महिला ने दूसरी महिला के कपड़े पकड़ खींचना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच पहले खींचातानी और फिर मारपीट होने लगी. कुछ ही पलों में सड़क पर अच्छा-खासा ड्रामा खड़ा हो गया.

यह है बवाल की वजह
इस बीच पता चला कि दोनों महिलाएं रिश्ते में ननद-भाभी हैं. दरअसल, महिला बैतूल में अपने पति को छोड़कर इटारसी में कहीं और रह रही है. इस बात से उसके ससुराल में बवाल मचा हुआ है. इत्तेफाक से शुक्रवार को उसकी ननद उससे इटारसी में ही टकरा गई. उसके बाद ननद ने भाभी से बहस करनी शुरू कर दी. कुछ ही देर में उनकी बातचीत पहले बहस, फिर हाथा-पाई में बदल गई.

Tags: Hoshangabad News, Mp news, Viral videos

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें