होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /सीएम शिवराज ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, जून में होगा महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण

सीएम शिवराज ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, जून में होगा महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण

Mahakal Corridor Ujjain News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

Mahakal Corridor Ujjain News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

Narendra Modi-Shivraj Meet Story: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ल ...अधिक पढ़ें

भोपाल/नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. उन्होंने जून में महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करने की सहमति दे दी है. पीएम से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जनवरी में इंदौर प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाएगा. इसके साथ-साथ प्रदेश में 7 और 8 जनवरी को इनवेस्टर समिट भी होगी.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में मीडिया को बताया कि राज्य में जारी विकास और जनकल्याण के कार्यों की पूरी जानकारी प्रधानमंत्री को दी है. पीएम नरेंद्र मोदी को मेन ऑफ इंडिया करार देते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम ने कई सुझाव दिए हैं, उन्हें राज्य में लागू करेंगे. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी से चर्चा के बाद इनवेस्टर समिट की तिथियों में बदलाव किया गया है. समिट 4 और 5 नवंबर के स्थान पर अब जनवरी 7 और 8 को होगी. साथ ही प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को इंदौर में करने का फैसला किया गया है.

बढ़ सकता है गेहूं का निर्यात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी को उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करने का निमंत्रण दिया है. पीएम ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए जून में लोकार्पण करने की सहमति दी है, इसकी तारीख बाद में तय होगी. शिवराज सिंह ने बताया कि स्टार्ट अप की नीति बनी हुई है. इसको भी लॉन्च करना है, पीएम नरेंद्र मोदी मई में वर्चुअली जुड़कर इसकी शुरुआत करेंगे. गेहूं के निर्यात में मध्य प्रदेश दुनिया में जाना जाता है. मुख्यमंत्री ने बताया कि 2 लाख 40 हजार मैट्रिक टन गेहूं निर्यात हो चुका है. करीब 20 लाख  मैट्रिक टन गेहूं निर्यात हो सकता है.

हर महीने होगा रोजगार दिवस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताय कि हाल ही में इजिप्ट की टीम ने दौरा किया था. उन्होंने गेहूं खरीदने की इच्छा जाहिर की थी. राज्य में रोजगार दिवस का आयोजन होता है. हर महीने इसका आयोजन होता है. लक्ष्य होता है करीब 2 लाख स्वरोजगार के अवसर मुहैया करा सकें. 12 जनवरी को 5 लाख 26 हजार, 16 फरवरी को 5 लाख 4 हजार और 31 मार्च में 3 लाख 33 युवाओं को स्वरोजगार का लोन दिया गया था. उन्होंने बताया कि रोजगार दिवस हर महीने होगा इसमें 2 लाख लोगो को केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं में रोजगार देंगे.

Tags: Bhopal news, Mp news, Narendra modi, Shivraj singh chouhan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें