भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मॉर्निंग एक्शन जारी है. उन्होंने रायसेन और नरसिंहपुर जिले की बैठक ली. इन जिलों में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति पर नाराजगी जताते हुए अफसरों को फटकार लगाई. अफसरों से कहा अफसर फील्ड में जाएं और मुझे प्लान बनाकर दें. लोगों को भरपूर बिजली पानी मिले और अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाएं.
रायसेन ज़िले की समीक्षा में मुख्यमंत्री सख्त अंदाज में नज़र आए. मंडीदीप में पानी की समस्या पर CM शिवराज की सख्ती दिखाई दी. उन्होंने पीएस अर्बन डेवलपमेंट से कहा स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग करें. जो ठेकेदार काम नहीं कर रहा उसे ब्लैक लिस्ट करें और कार्रवाई करें. आप मुझे रायसेन का कंप्लीट प्लान भेजें कि कितनी योजनाएं बंद हैं. पानी का संकट न रहे इसके लिए योजना बनाएं. रेत का अवैध उत्खनन कर रहे वाहनों को राजसात करें.
बिजली की स्थिति पर नाराजगी
राजसेन जिले में बिजली की स्थिति पर भी CM ने नाराजगी जाहिर की. अधिकारियों द्वारा बिजली की स्थिति ठीक बताने पर CM ने कहा-कितने लोग आए हैं ये आप नहीं बता पा रहे हैं. मैं इससे संतुष्ट नहीं हूं. मुझे शिकायत मिली है कि ट्रांसफार्मर जलते हैं तो परिवहन की समस्या आती है? इसमें जरा सख्ती से देखें. समय पर ट्रांसफार्मर बदलें और गड़बड़ न हो. उन्होंने पीएस ऊर्जा से कहा कि आप बिजली बिल राहत योजना की समीक्षा करें. हमने राशि माफ की है, इसका असर दिखाई देना चाहिए. ट्रांसफार्मर बदलने में करप्शन की शिकायत हैं इसे दिखवाएं. कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ खुद जाकर तालाबों का काम देखें. इसमें शिकायत न आए.
ये भी पढ़ें- भोपाल में आरक्षण : ओबीसी को 2 का फायदा, 85 में से खाते में गए 23 वॉर्ड
अवैध शराब की बिक्री पर फटकार
रायसेन जिले में अवैध शराब की बिक्री पर मुख्यमंत्री ने एसपी को फटकार लगाई. जिले की समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा एसपी साहब अवैध शराब बिक रही है तो उसे देखें. ठीक करें. नरसिंहपुर ज़िले की समीक्षा में लॉ एंड ऑर्डर की खराब स्थिति पर भी अफसरों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा मैं संतुष्ट नहीं हूं. अवैध शराब बिक्री की खबर मेरे पास है. आप क्या कर रहे हैं. आप अंदर गहराई में जाओ. स्मैक के खिलाफ सामाजिक अभियान चलाएं. लोगों को साथ लें. कुछ संगठन हैं जो समाज को तोड़ने और देश को कमजोर करने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों की पहचान की जाए.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस में एक व्यक्ति-एक पद पर अमल शुरू, जीतू पटवारी ने की पोस्ट छोड़ने की पेशकश
खिलौने के लिए कही ये बात
मुख्यमंत्री ने प्रशासन को महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा आंगनवाड़ी के खिलौने के लिए मैं चाहता हूं कि रायसेन और नरसिंहपुर में भी यह प्रयोग करें. जनप्रतिनिधि जनता को जोड़ें. प्रभारी मंत्री भी इस काम को देखें. यह जनभागीदारी का अद्भुत प्रयोग है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Shivraj Singh Chouhan, Madhya pradesh latest news