नेटवर्क 18 समूह का न्यूज 18 एमपी-छत्तीसगढ़ नंबर वन चैनल बन गया है
नेटवर्क 18 समूह का न्यूज 18 एमपी-छत्तीसगढ़ नंबर वन चैनल बन गया है. बार्क की रेटिंग में न्यूज 18 मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ चैनल सबसे आगे है. मार्केट शेयर के मामले में News 18 MP-CG की 36 से 39वें सप्ताह में 26.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही है, जिसमें पिछले सप्ताह के मुकाबले 17.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस मामले में News 18 MP-CG ने IBC 24 और बंसल न्यूज को पीछे छोड़ा है. मार्केट के मामले में IBC 24 की इस हफ्ते 25.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है तो वहीं बंसल न्यूज की सिर्फ 20.3 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही है.
News 18 MP-CG दर्शकों में पहुंच बनाने के मामले में भी अव्वल रहा. बार्क की रेटिंग में 36 से 39वें सप्ताह में 1814 हिस्सेदारी रही जो पिछले सप्ताह के मुकाबले 25 अंक ज्यादा है. इस मामले में भी News 18 MP-CG ने IBC 24 और बंसल न्यूज को पीछे छोड़ दिया है.
#न्यूज़18 एमपी-छत्तीसगढ़ बना नंबर वन चैनल, #बार्क की रेटिंग में आया सबसे आगे, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में नंबर वन चैनल, दर्शकों के प्यार और भरोसे का शुक्रिया#News18MP #MadhyaPradeshWithNews18 #ChhattisgarhWithNews18 pic.twitter.com/SWAVAYPIVI
— News18 MadhyaPradesh (@News18MP) October 7, 2022
आंकड़ों के मुताबिक, 36 से 39वें सप्ताह में News 18 MP-CG की हिंदी दर्शकों के बीच 924 की हिस्सेदारी रही. पिछले सप्ताह 911 के मुकाबले इस हफ्ते 13 अंकों की बढ़ोतरी के साथ चैनल की हिस्सेदारी 924 तक पहुंच गई है. News 18 MP-CG ने IBC 24 और बंसल न्यूज का काफी पीछे छोड़ दिया है. News 18 MP-CG हिस्सेदारी के मामले में IBC 24 से 29 और बंसल न्यूज से 215 अंक आगे है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: News 18 india