भोपाल में 9 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हुई हत्या से लोगों में भारी आक्रोश है. मध्य प्रदेश की जनता के साथ पूरे देश से आरोपियों के खिलाफ कठोरतम सजा की मांग उठ रही हैं. इस जघन्य घटना पर निर्भया की मां आशा देवी ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि सरकारें सिर्फ सख्त कानून बनाने की बात करती हैं लेकिन जमीनी हकीकत डराने वाली है.
आशा देवी ने कहा कि रोज-रोज हो रही ऐसी घटनाओं से समाज शर्मसार हो रहा है. बच्चियों के साथ पिछले कुछ वर्षों में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. सरकार को इस संबंध में कड़े और कठोर कदम उठाने की जरूरत है. सिर्फ कानून बनाने और उसमें फांसी के प्रावधान से कुछ नहीं होने वाला.
तो है लेकिन बच्चियों के साथ हो रहे ऐसे अपराध में फांसी की सजा किसी को हुई हो, ऐसा मुझे याद नहीं. उन्होंने मांग की कि
कुछ ऐसे कानून लाए जिससे कि दुष्कर्म के आरोपियों के संवैधानिक अधिकार ही खत्म हो जाएं.
बता दें कि भोपाल में शनिवार को लापता हुई बच्ची का अगले दिन शव नेहरू नगर आईआईएफएम के सामने मंडवा बस्ती के नाले में मिला था. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया था. पीएम रिपोर्ट में हत्या से पहले बच्ची के साथ यौन शोषण की बात सामने आई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 10, 2019, 15:51 IST