निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा!
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिपाठी
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा. जी हां शिवराज सरकार के कैबिनेट में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के पिता एवं भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सदस्य स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग के नाम पर निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम होगा.
विधानसभा में प्रस्तुत हुआ अशासकीय संकल्प
बीते शुक्रवार को प्रदेश की विधानसभा में निशातपुरा रेल्वे स्टेशन का नाम बदलने के लिए अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया गया है. यह अशासकीय संकल्प आज होशंगाबाद से विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने प्रस्तुत किया है. विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज हम अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया है. साथ ही अहम बात आपको बताएं यह अशासकीय संकल्प सर्वसहमति से पास भी हो गया है. अब यह संकल्प भोपाल के निशातपुरा रेलवे स्टेशन का नाम भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सदस्य स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग के नाम पर किए जाने के लिए भारत सरकार के पास भेजा जाएगा.
कौन हैं कैलाश नारायण सारंग
स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं, जिन्होंने जनसंघ के दौर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ लंबे समय तक काम किया. इतना ही नहीं कैलाश सारंग वर्ष 1990 से साल 1996 तक राज्यसभा के सांसद भी रहे हैं. साथ ही साथ सारंग कायस्थ महासभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. और वर्तमान में मध्य प्रदेश की कैबिनेट में उनके बेटे विश्वास सारंग भी शामिल हैं. गौरतलब है कि प्रदेश की राजनीति में कैलाश नारायण सारंग की अहम भूमिका रही है. कैलाश सारंग ही हैं जिनकी मध्य प्रदेश की राजनीति में महती भूमिका रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, BJP, CM Shivraj Singh Chauhan, Indian Railways, Mp news