नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले का घेराव किया.
भोपाल. भोपाल में नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले सामने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने बंगले का घेराव कर इस्तीफे तक की मांग कर दी. इस दौरान जब छात्र धरने पर बैठ गए तो, पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया और एनएसयूआई के एक नेता को गिरफ्तार कर लिया है.
मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज में 3 साल से परीक्षा नहीं हुई है. इससे नाराज छात्रों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले का रुख किया और बंगले का घेराव कर लिया. छात्र समय पर परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे. इसके बाद गुस्साए छात्रों ने मंत्री विश्वास सारंग से उनका इस्तीफा मांगा. हालांकि मंत्री बंगले पर नहीं थे. जब छात्र धरने पर बैठ गए तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया.
नाराज नर्सिंग छात्रों ने जमकर किया हंगामा
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले पर सभी छात्र एनएसयूआई के मेडिकल विंग के नेता रवि परमार के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए. फिर मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. छात्रों ने नाराजगी जाहिर करते हुए विश्वास सारंग का इस्तीफा मांगा और विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. छात्रों ने समय पर परीक्षा कराने की मांग की. इतना ही नहीं बल्कि यूनिवर्सिटी पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया.
एनएसयूआई नेता गिरफ्तार
चिकित्सा शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव कर रहे छात्रों को पुलिस ने खदेड़ दिया. इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले एनएसयूआई के नेता रवि परमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर पहुंचे एसीपी चंद्रशेखर ने छात्रों को समझाया. उन्होंने कहा आप अपने भविष्य को खतरे में ना डालें, क्योंकि इस तरीके से प्रदर्शन करना अवैधानिक है. उनकी समझाइश के बाद सभी छात्र वहां से चले गए. पुलिस ने छात्रों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की. मंत्री विश्वास सारंग के स्टाफ ने छात्रों को 4 फरवरी को बंगले पर मिलने के लिए बुलाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Bhopal News Updates, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Medical Students, MP News Today