ताजमहल नहीं ये घर है, पति ने पत्नी को किया गिफ्ट, 3 साल में बनकर हुआ तैयार, देखें PHOTOS
ताजमहल नहीं ये घर है, पति ने पत्नी को किया गिफ्ट, 3 साल में बनकर हुआ तैयार, देखें PHOTOS
Burhanpur Unique Taj Mahal House: बुरहानपुर के आनंद प्रकाश चौकसे ने पत्नी को गिफ्ट किया ताज महज जैसा घर.
Burhanpur Unique Taj Mahal Like House: अब प्रेम का प्रतीक ताजमहल केवल आगरा में ही नहीं है. इसके दीदार बुरहानपुर में भी हो जाएंगे. जी हां! दरअसल, बुरहानपुर के शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे (Anand Prakash Chouksey Burhanpur House) ने ताजमहल जैसा घर अपनी पत्नी मंजूषा को गिफ्ट किया है. घर में 4 बेडरूम, एक किचन, एक लाइब्रेरी और एक मेडिटेशन रूम है. घर को बनाने में 3 साल का लंबा समय लगा. ताजमहल जैसे घर का क्षेत्रफल मीनार सहित 90x90 है. आगरा के कारीगर भी बुलाए गए. (Report: Shariq Akhtar Durrani)
मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर के शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे ने अपना घर हूबहू आगरा में बने प्रेम की निशानी ताजमहल की तरह बनवाया है. इस ताज महल जैसे 4 बेडरूम वाले घर को आनंद ने अपनी पत्नी मंजूषा चौकसे को तोहफे में दिया है.
बताया जाता है कि ताजमहल को बुरहानपुर से गुजरने वाली ताप्ती नदी के किनारे बनना था, लेकिन कई कारणों से यह ताज महल आज बुरहानपुर की जगह आगरा में निर्मित हुआ. आनंद चौकसे को भी बुरहानपुर में ताजमहल के नहीं होने की कसक थी, लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने अपनी पत्नी को ताजमहल की तरह ही यादगार गिफ्ट देने की ठानी.
ताजमहल जैसे घर के निर्माण में कई अड़चनें आईं, लेकिन आऩंद प्रकाश चौकसे के अटूट विश्वास के चलते तकनीकी टीम ने ताजमहल जैसा मकान को बनाने में कामयाबी हासिल की.ताज महल जैसा घर बनाने वाले कंसलटिंग इंजीनियर प्रवीण चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि आनंद चौकसे ने उन्हें ताजमहल जैसा मकान बनाने का कठिन टास्क दिया था.
प्रवीण चौकसे का कहना है कि खुद आनंद चौकसे और उनकी पत्नी मंजूषा चौकसे आगरा के ताजमहल को देखने गए. उसका बारीकी से अध्ययन किया और इंजीनियरों को ताजमहल जैसा ही घर बनाने को कहा. इंजीनियर प्रवीण चौकसे ने भी आगरा जाकर ताजमहल देखा उसकी तकनीक और क्षेत्रफल का बारीकी से अवलोकन किया.
प्रवीण चौकसे के मुताबिक यह ताजमहल जैसे घर का क्षेत्रफल मीनार सहित 90X90 का है. बेसिक स्ट्रक्चर 60X60 का है. डोम 29 फीट ऊंचा रखा गया है. ताजमहल जैसे घर में एक बड़ा हॉल, 2 बेडरूम नीचे, 2 बेडरूम ऊपर है. एक किचन, एक लाइब्रेरी और एक मेडिटेशन रूम बनाया गया.
घर के अंदर की गई नक्काशी के लिए बंगाल और इंदौर के कलाकार से मदद ली गई है. घर की फ्लोरिंग राजस्थान के मकराना के कारीगरों से कराई गई है. इनले का काम आगरा के उत्कृष्ट कारीगरों से कराया गया है.
घर में लगने वाले फर्नीचर का काम सूरत और मुंबई के कारीगरों ने तैयार किया है. इस घर को इंडियन कंस्ट्रक्टिंग अल्ट्राटेक आउट स्टैंडिंग स्ट्रक्चर ऑफ एमपी का अवॉर्ड मिल चुका है.