भोपाल. भोपाल (Bhopal) में अब कोरोना (Corona) को हरा चुके लोग दूसरे संक्रमित मरीजों की जान बचाएंगे. भोपाल में कोविड से रिकवर हुए1200 मरीजों में से 300 प्लाज्मा डोनेट करने के लिए तैयार हो गए हैं.
इसके लिए भोपाल जिला क्राइसिस कमेटी और ग्रीन भोपाल क्लीन भोपाल संस्था ने मिलकर बड़ी पहल शुरू की है. इनकी टीम ऐसे लोगों से लगातार फोन पर संपर्क कर रही है जो कोरोना से ठीक हुए हैं. ऐसे लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है. यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि मौत से जूझ रहे लोगों को नया जीवन दिया जा सके.
1200 में से 300 तैयार
जिला क्राइसिस कमेटी और ग्रीन भोपाल क्लीन भोपाल संस्था लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित कर रही है. 10 दिन में 1200 लोगों को प्रेरित किया गया. इनमें से 300 लोगों ने सहमति दी और अभी तक 32 लोग प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं.
ऐसे कर रहे प्रेरित...
प्रशासन और संस्था की टीम ने ऐसे लोगों का डाटा तैयार किया है जिनकी उम्र 25 से 35 साल के बीच है. इनकी पूरी जानकारी भी निकाली गई है. अब टीम इन लोगों से रोजाना फोन के माध्यम से संपर्क करती है. जरूरत पड़ने पर घर जाकर भी उनसे संपर्क किया जाता है. उन्हें संक्रमित लोगों की जान बचाने के लिए प्रेरित किया जाता है और प्लाज्मा डोनेट करने के लिए मनाया जाता है. जब सामने वाला व्यक्ति इस डोनेशन के लिए तैयार हो जाता है तो फिर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाती है. प्लाज्मा डोनेट की प्रक्रिया में पहले 8 घंटे लगते थे लेकिन अब स्थिति को देखते हुए 5 घंटे में काम हो जाता है.
ऐसे मिलता जरूरतमंदों को प्लाज्मा...
प्रशासन के पास उन अस्पतालों से लगातार जानकारी आती है जहां पर गंभीर मरीजों को प्लाज्मा की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा प्रशासन ने प्लाज्मा की जरूरत पड़ने पर मोबाइल नंबर 8458833007 जारी किया है. जब इस नंबर पर संपर्क किया जाता है तो जरूरतमंद व्यक्ति की तमाम जानकारी और छानबीन करने के बाद तत्काल डोनेट किया प्लाज्मा उपलब्ध करा दिया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Convalescent Plasma, Corona patients, Plasma donation, Plasma therapy on covid patient
FIRST PUBLISHED : May 13, 2021, 17:08 IST