मध्य प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल (Strike) खत्म होते-होते रह गई. जी हां, कमलनाथ सरकार के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Minister Govind Singh Rajput) से मुलाकात के बाद पटवारी संघ (Patwari Union) ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया था, लेकिन थोड़ी देर बाद ही मंत्री जीतू पटवारी (Minister Jitu Patwari) के बयान से खफा पटवारी संघ ने फिर काम बंद करने का ऐलान कर दिया. पटवारी संघ ने साफ किया है कि वो सोमवार से काम पर नहीं लौटेंगे. पटवारियों ने मांग की है कि जीतू पटवारी साफ-साफ शब्दों में माफी मांगें.
और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बीच बातचीत विफल होने के बाद रविवार सुबह दोबारा बैठक हुई. इसके बाद पटवारी संघ ने ऐलान कर दिया कि वो किसानों के हित में हड़ताल खत्म कर रहे हैं. इस ऐलान के थोड़ी देर बाद ही मंत्री जीतू पटवारी फिर मीडिया के सामने आए और कहा कि उन्होंने पटवारियों से कोई माफी नहीं मांगी है. इतना बोलते ही पटवारी संघ फिर भड़क गया और जीतू पटवारी से साफ-साफ शब्दों में माफी की मांग करने लगा. न्यूज़ 18 पर पटवारी संघ के अध्यक्ष उपेंद्र बघेल ने कहा कि अगर जीतू पटवारी माफी नहीं मांगते हैं तो वो सोमवार से काम पर नहीं लौटेंगे. हालांकि बाद में जीतू पटवारी ने न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा कि अगर उनकी बातों से किसी को ठेस पहुंची है तो वो एक दो नहीं बल्कि 500 बार माफी मांगने को तैयार हैं.
शनिवार को कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद पटवारी संघ ने सीएम कमलनाथ से मुलाकात की थी. सीएम के कहने पर दोपहर बाद राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले पर पटवारी संघ की फिर बैठक हुई. बैठक बेनतीजा रही और पटवारी संघ ने हड़ताल जारी रहने का ऐलान कर दिया. इस वक्त तक पटवारी संघ माफी के साथ साथ ग्रेड पे बढ़ाए जाने की मांग पर भी अड़ चुका था. रविवार सुबह दोबारा पटवारी संघ राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले पहुंचा और बातचीत का दौर शुरु हुआ. बातचीत के बाद पटवारी संघ ने किसानों के हित का हवाला देकर हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया. थोड़ी देर बाद ही इंदौर में जीतू पटवारी मीडिया के सामने आए और कहा कि उन्होंने पटवारी से माफी नहीं मांगी है.
न्यूज़ 18 पर मंत्री जीतू पटवारी और पटवारी संघ के अध्यक्ष उपेंद्र बघेल का आमना सामना हुआ. जीतू पटवारी ने साफ किया कि अगर उनकी बात से किसी को भी ठेस पहुंचती है तो वो 500 बार माफी मांगने को तैयार हैं, लेकिन पटवारी संघ अपनी मांग पर अड़ा रहा. पटवारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि जीतू पटवारी साफ शब्दों में माफी मांगें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 06, 2019, 23:08 IST