बाढ़ में सेल्फी People are taking risk for selfies
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का बड़ा इलाका भारी बारिश और बाढ़ (Heavy Rain and Flood) की गिरफ़्त में है. नदी-नाले उफन रहे हैं. पुल पर पानी भरा है. मौसम विभाग भारी बारिश का अलर्ट (Alert) जारी कर रहा है और प्रशासन (Administration) चेतावनी दे रहा है कि लोग पानी में ना उतरें. नदी-नाले पार ना करें. लेकिन जनता है कि मान रही. कहीं लोग सेल्फी खींचने के लिए बाढ़ में खिलवाड़ कर रहे हैं तो कहीं मछली पकड़ने के लिए बीच नदी-नाले में जा रहे हैं.
प्रदेश में लगातार बारिश और प्रशासन का अलर्ट जारी करने का सिलसिला साथ-साथ जारी है. बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे हैं. वो अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. वो पानी में मौज-मस्ती करने उतर रहे हैं. परिवार सहित सेल्फी खींच रहे हैं. ये हाल पूरे प्रदेश का है.
.
Tags: Flood, Monsoon in india, Selfie
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के