होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /बाढ़ में सेल्फी: कहीं इस परिवार की तरह आपकी भी ये आख़िरी फोटो ना बन जाए

बाढ़ में सेल्फी: कहीं इस परिवार की तरह आपकी भी ये आख़िरी फोटो ना बन जाए

बाढ़ में सेल्फी People are taking risk for selfies

बाढ़ में सेल्फी People are taking risk for selfies

भोपाल के कलियासोत डैम में भी लोग जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. डैम का एक गेट खोल दिया गया था. गेट जैसे ही बंद किया गया लोग ...अधिक पढ़ें

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का बड़ा इलाका भारी बारिश और बाढ़ (Heavy Rain and Flood) की गिरफ़्त में है. नदी-नाले उफन रहे हैं. पुल पर पानी भरा है. मौसम विभाग भारी बारिश का अलर्ट (Alert) जारी कर रहा है और प्रशासन (Administration) चेतावनी दे रहा है कि लोग पानी में ना उतरें. नदी-नाले पार ना करें. लेकिन जनता है कि मान रही. कहीं लोग सेल्फी खींचने के लिए बाढ़ में खिलवाड़ कर रहे हैं तो कहीं मछली पकड़ने के लिए बीच नदी-नाले में जा रहे हैं.

    प्रदेश में लगातार बारिश और प्रशासन का अलर्ट जारी करने का सिलसिला साथ-साथ जारी है. बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे हैं. वो अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. वो पानी में मौज-मस्ती करने उतर रहे हैं. परिवार सहित सेल्फी खींच रहे हैं. ये हाल पूरे प्रदेश का है.

    सेल्फी के लिए जान से खिलवाड़
    बाढ़ में सेल्फी


    डूब गया था प्रोफेसर का परिवार
    दो दिन पहले ही मंदसौर में एक प्रोफेसर आई डी गुप्ता अपने परिवार सहित बाढ़ में बह गए थे. प्रो गुप्ता बाढ़ के हालात का जायज़ा लेने निकले थे.साथ में पत्नी बिंदु और बेटी आश्रुति थी. वो सेल्फी ले रहे थे उसी दौरान तेज़ बहाव की चपेट में आ गए. आसपास मौजूद लोगों ने प्रोफेसर गुप्ता को तो बचा लिया लेकिन पत्नी बिंदु और बेटी की डूबने से मौत हो गयी. बुरहानपुर में झरने के पास सेल्फी ले रहे दो युवक पानी में बह गए थे. बाद में उनकी लाश मिली. राजगढ़ में एक युवक नदी में बह गया. सागर में यात्रियों से भरी एक सवारी गाड़ी फंस गयी थी, जिसे मुश्किल से पानी से निकाला गया.

    दो महिला टीचर नाले में बहीं
    उज्जैन के पास उफनते नाले में गुरुवार को कार सहित बही दोनों स्कूल टीचर्स और उनके ड्राइवर की लाश मिली है. ये टीचर्स बरखेड़ा खुर्द में अपने स्कूल में 15 अगस्त के कार्यक्रम से लौट रही थीं. रास्ते में इनकी कार नाले के बहाव की चपेट में आ गयी थी. तब से तीनों की तलाश की जा रही थी.

    कलियासोत डैम में खेल
    भोपाल के कलियासोत डैम में भी लोग जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. डैम का एक गेट खोल दिया गया था. गेट जैसे ही बंद किया गया लोग उसमें सैल्फी लेने के लिए उतर पड़े.पानी के तेज बहाव में लोगों के लिए ये मस्ती जानलेवा साबित हो सकती है.

    ये भी पढ़ें- बाढ़ में बह गया प्रोफेसर परिवार: पत्नी की मौत, बेटी लापता

    नाले में बहीं स्कूल टीचर्स और ड्राइवर की लाश मिली

    Tags: Flood, Monsoon in india, Selfie

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें