MP News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में आसमान में चमकती चीज दिखाई दी. इसे देख लोग चौंक गए. (Photo-News18)
डिंडोरी/आगर मालवा/देवास. मध्य प्रदेश के कई जिलों में 2 फरवरी की शाम आसमान नें अद्भुत नजारा दिखाई दिया. आसमान में एक रोशनी जैसी चीज दिखाई दी. एक मिनट बाद यह रोशनी गायब हो गई. जैसे ही यह रोशनी दिखाई दी लोगों ने मोबाइल से इसके वीडियो रिकॉर्ड किए और फोटो खींचे. इसके साथ ही फिर अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया. किसी ने इसे विमान बताया, तो किसी ने रहस्यमयी रोशनी, तो किसी ने इसे खगोलीय घटना बताया.
डिंडोरी में लोगों ने देखा कि आसमान में कुछ अलग सा दिखाई दे रहा है. गौर से देखने पर वह रोशनी दिखाई दी. लेकिन, यह रोशनी किसी तारे जैसी नहीं थी. इसके बाद लोगों ने इस नजारे को मोबाइल में कैद करना शुरू किया. ग्रामीणों ने ये नजारा करीब एक मिनट तक देखा. इसके बाद उनके बीच बहस छिड़ गई कि ये आखिर था क्या. ग्रामीणों का कहना था कि यह नजारा अद्भुत था. इतना ही नहीं, उन्होंने इसे लेकर अनहोनी की आशंका भी जता दी.
डिंडोरी – आसमान में दिखा अद्भुत नजारा,आसमान में दिखी रहस्मयी रोशनी की क़तार को देख हैरत में पड़ गए लोग,कोई विमान तो कोई खगोलीय आकृति होने का कर रहे हैं दावा,लोगों ने मोबाइल में अद्भुत नज़ारे को किया क़ैद pic.twitter.com/gjN1CyJarF
— Vijay Tiwari (@vk953) February 2, 2023
IAS Tina Dabi Salary: आईएएस टीना डाबी की सैलरी कितनी है? घर, कुक के साथ मिली हैं ये सुविधाएं
यहां भी लोगों ने बनाया वीडियो
दूसरी ओर, आगर मालवा में भी चंद्रमा के पास चमकीली रोशनी दिखाई दी. लोगों ने यहां जैसे ही नजारा देखा उसका वीडियो बना लिया. लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया. उसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. विडियो में देखा जा सकता है कि अकाश में चंद्रमा के पास एक लकीरनुमा बनी हुई चमकीली रोशनी दिखाई दे रही है. यह कुछ समय बाद ही अचानक अदृश्य हो गई. यह कोई खगोलीय घटना हो सकती है, या फिर किसी रॉकेट का अंश.
देवास में चौंके लोग
देवास में भी गुरुवार शाम करीब 7:00 बजे आसमान में चमकती रोशनी जैसी दिखने वाली चीज दिखाई दी. इसे लेकर लोग तरह-तरह की बातें करते नजर आए. लोगों को हैरान करने वाली यह रोशनी 15 सेकंड तक आसमान में दिखाई दी. लोगों ने फटाफट इसका वीडियो बना लिया. देवास में यह नजारा रात के समय चांद के करीब देखा गया. जिले के हर हिस्से से लोगों ने इसका वीडियो बनाया. लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Mp news, OMG News