सुअरों के कारण लोगों का काम करना और रहना तक दूभर हो गया है. यहां तक कि रास्ते से गुजरने वाले मुसाफिर भी खासे परेशान हैं.
भोपाल. भोपाल को अब जल्द ही पिग फ्री सिटी बनाया जाएगा. भोपाल को नंबर वन बनाने की कवायद चल रही है तो वहीं दूसरी ओर जगह-जगह सुअरों का डेरा है जिसके कारण शहर असहनीय बदबू, गंदगी और बीमारियों का गढ़ बनता जा रहा है. जनता भी इससे काफी परेशान है. यही वजह है कि अब नगर निगम ने भोपाल को पिग फ्री सिटी बनाने की कवायद शुरू कर दी है. निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा सुअरों के कारण 25 लाख की आबादी को खतरे में नहीं डाला जा सकता.
भोपाल के बड़े रिहायशी इलाकों के बीच खाली पड़ी जमीन, नाले- नालियों खेल के मैदानों को सुअरों ने अपना डेरा बना लिया है. यहां पर बड़ी संख्या में सुअर गंदगी फैला रहे हैं. इससे आम लोग खासे परेशान हैं. शासन प्रशासन से सुअरों को शहर की सीमा से बाहर करने की मांग भी कर रहे हैं. सुअरों के कारण लोगों का काम करना और रहना तक दूभर हो गया है. यहां तक कि रास्ते से गुजरने वाले मुसाफिर भी खासे परेशान हैं.
शहर की सीमा में नहीं पाले जाएंगे सुअर
भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने खुद शहर की सीमा के अंदर सुअर पालन पर हैरानी जताई है. उनका कहना है धंधा करने पर रोक नहीं है. लेकिन शहर को गंदा नहीं किया जा सकता. हम 25 लाख की आबादी वाले शहर को किसी भी कीमत पर खतरे में नहीं डाल सकते. नगर निगम के पास पिग स्क्वाड है. जिसे अब एक्टिव कर दिया गया है. सुअर गंदगी फैलाते हैं. सीवरेज लाइन तोड़ देते हैं, बच्चों पर हमला करते हैं और कई तरह की दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं.
स्वछता के लिए सख्ती से करेंगे काम
सुअरों की बढ़ती आबादी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने न्यूज 18 से कहा भोपाल को स्वच्छता में नंबर वन बनाना है. इसलिए हम हर पैरामीटर पर सख्ती के साथ काम करेंगे. भोपाल राजधानी है और अन्य जिले भी भोपाल से प्रेरणा लेते हैं. भोपाल वासियों के मन में यह बात खटकती है कि हम नंबर वन क्यों नहीं बन रहे हैं. भोपाल में सुअर पालन पूरी तरह से प्रतिबंधित हो हम यह सुनिश्चित करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal latest news, Madhya pradesh latest news