मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में EVM मशीनों में गड़बड़ी रोकने के लिए चुनाव आयोग ने विशेष प्लान तैयार किया है. दरअसल, चुनाव की ड्यूटी पर लगने वाले एसडीएम और तहसीलदारों की परीक्षा होगी.
प्रदेश के करीब 700 एसडीएम और तहसीलदारों को केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा पास करनी होगा. यह परीक्षा 14 मई को आयोजित होगी. इस परीक्षा में अफसरों से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी रोकने के साथ-साथ ईआरओ नेट के बारे में पूछा जाएगा. जो अफसर प्रश्नों के सही उत्तर देंगे उन्हें तो चुनाव ड्यूटी में लगा दिया जाएगा, जो यह परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे उन्हें दोबारा यह परीक्षा देना होगी.
वहीं यह पहली बार है जब एमपी से चुनाव आयोग चुनाव ड्यूटी में लगे अफसरों की परीक्षा लेने जा रहा है. परीक्षा का प्रश्न पत्र पत्र निर्वाचन आयोग के द्वारा तैयार किया जाएगा.
दूसरी ओर एमपी में फर्जी वोटर की शिकायतें पिछले कई महीने से सामने आ रही हैं. प्रदेश BJP समेत प्रदेश के कई राजनीतिक दल इसकी शिकायत चुनाव आयोग को कर क चुके हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए फर्जी वोटर हटाए जाने का काम आगामी 27 जून से फिर शुरू होना है जो सितंबर के महीने तक चलेगा.
बता दें कि मध्य प्रदेश के 51 जिलों की अलग-अलग वोटर लिस्ट 10 लाख से ज्यादा फर्जी वोटर पाए गए थे. इनमें 3 लाख 83 हजार नाम तो हटाए जा चुके हैं, 6 लाख 71 हजार नाम अभी हटाए जाना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 12, 2018, 11:05 IST