Advertisement

31 मई को भोपाल में देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती समारोह, पीएम मोदी करेंगे विशेष डाक टिकट जारी

Written by:
Last Updated:

Bhopal News: भोपाल में 31 मई को प्रधानमंत्री मोदी महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में भाग लेंगे और देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर विशेष डाक टिकट जारी करेंगे. इस आयोजन में ट्रैफिक, सुरक्षा और आयोजन की व्यवस्थाएं पूरी तरह महिलाओं के जिम्मे होंगी. महिला पुलिसकर्मी, महिला वालंटियर्स, महिला ट्रैफिक स्टाफ और प्रशासनिक अधिकारी इस पूरे आयोजन की कमान संभालेंगी.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
31 मई को अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती समारोह, PM मोदी करेंगे डाक टिकट जारीपीएम मोदी 31 मई को भोपाल आ रहे हैं.
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एक ऐतिहासिक आयोजन की साक्षी बनने जा रही है. 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में आयोजित होने जा रहे विशेष महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में भाग लेंगे. यह आयोजन लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहा है, जहां प्रधानमंत्री विशेष डाक टिकट भी जारी करेंगे. इसके साथ ही भारत सरकार की ओर से अहिल्याबाई को समर्पित स्मारक सिक्के जारी करने का प्रस्ताव भी शामिल है. इस विशेष अवसर को खास बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं.

इस आयोजन में ट्रैफिक, सुरक्षा और आयोजन की व्यवस्थाएं पूरी तरह महिलाओं के जिम्मे होंगी. महिला पुलिसकर्मी, महिला वालंटियर्स, महिला ट्रैफिक स्टाफ और प्रशासनिक अधिकारी इस पूरे आयोजन की कमान संभालेंगी. सरकार का कहना है कि यह सिर्फ एक राजनीतिक या सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण को धरातल पर उतारने की दिशा में एक मजबूत कदम है. महिलाओं की भागीदारी यह साबित करेगी कि वे हर जिम्मेदारी को कुशलता से निभा सकती हैं. भोपाल पुलिस और प्रशासन ने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन की विस्तृत योजना तैयार की है. खास बात यह है कि इस बार सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण पूरी तरह महिला बलों के हाथ में होगा. शहर के विभिन्न हिस्सों में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है और पार्किंग, वीआईपी मूवमेंट से जुड़ी सारी व्यवस्थाएं महिला कर्मी संभालेंगी.
50 हजार से अधिक महिलाएं होंगी शामिल
इस भव्य सम्मेलन में प्रदेशभर से 50 हजार से अधिक महिलाओं के शामिल होने की संभावना है. इन महिलाओं में स्व-सहायता समूहों की सदस्याएं, महिला उद्यमी, शिक्षिकाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और महिला जनप्रतिनिधि शामिल होंगी. आयोजन स्थल पर विशेष महिला गैलरी बनाई गई है, जहां केवल महिलाएं ही बैठेंगी. देवी अहिल्याबाई होलकर को भारतीय इतिहास की महानतम महिला प्रशासकों में गिना जाता है. उन्होंने अपने शासनकाल में न्याय, सुशासन और धर्म-संस्कृति के उत्थान के लिए कई प्रेरणादायी कार्य किए थे. उनके जीवन से जुड़े विचारों और योगदानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की स्मृति में एक विशेष डाक टिकट का विमोचन करेंगे.
31 मई को जम्बूरी मैदान में होगा मुख्य आयोजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जानकारी दी कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 31 मई को भोपाल के जम्बूरी मैदान में किया जाएगा. यहां भी महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अहिल्याबाई ने न सिर्फ प्रशासनिक दृष्टिकोण से महान उदाहरण प्रस्तुत किए, बल्कि महिलाओं के स्वावलंबन और समाज कल्याण के लिए भी अद्वितीय कार्य किए. उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
31 मई को अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती समारोह, PM मोदी करेंगे डाक टिकट जारी
और पढ़ें