Bhopal News: पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. (File Photo-News18)
भोपाल. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अप्रैल को भोपाल के दौरे पर हैं. वे सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में सम्मिलित होंगे. उसके बाद करीब सवा तीन बजे वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली के बीच चलने वाली प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पहले भोपाल में उनका रोड शो होना था. लेकिन, इंदौर हादसे की वजह से उसे रद्द कर दिया गया है. पीएम मोदी की सुरक्षा में 5000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इस दौरान ड्रोन कैमरे भी तैनात किए जाएंगे. ये कैमरे भोपाल के बड़े तालाब से पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे.
पीएम मोदी भोपाल एयरपोर्ट से स्टेट हैंगर तक हेलीकॉप्टरों के घेरे में पहुंचेंगे. इसके लिए लाल परेड ग्राउंड पर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं. वे लाल परेड ग्राउंड से कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह पहुंचेंगे.पीएम मोदी के दौरे के दौरान रानी कमलापति स्टेशन पर लोगों की और ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी. बता दें, भोपाल में सैन्य कमांडरों का तीन दिवसीय सम्मेलन 30 मार्च से एक अप्रैल, 2023 तक आयोजित किया गया है. सम्मेलन की विषयवस्तु ‘रेडी, रीसर्जन्ट, रेलेवेंट’ है. इस दौरान सशस्त्र बलों की संयुक्त तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
अधिकारियों – कमांडरों के बीच अनौपचारिक बातचीत
सशस्त्र बलों की तैयारी और ‘आत्मनिर्भरता’ प्राप्त करने की दिशा में रक्षा इकोसिस्टम की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी. सम्मेलन में तीनों सशस्त्र बलों के कमांडर और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे. थलसैनिकों, नौसैनिकों और वायुसैनिकों के साथ समावेशी और अनौपचारिक बातचीत भी होगी.
डाउन गाड़ियां प्लेटफॉर्म नंबर-3 से जाएंगीं
पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर दो 31 मार्च से 1 अप्रैल तक बंद रहेगा. इस दौरान सभी डाउन गाड़ियां प्लेटफॉर्म नंबर-3 से पास होंगी. 31 मार्च को गाड़ी संख्या 12154 रानी कमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-4/5 से शुरू होगी. इसी तरह एक अप्रैल को गाड़ी संख्या 22172 रानी कमलापति-पुणे हमसफर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-4/5 से शुरू होगी. यात्रियों की एंट्री गेट नंबर 5 , भेल की तरफ से होगी.
पीएम का मिनट टू मिनट शेड्यूल
.
Tags: Bhopal news, Mp news, Narendra modi