होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /PM मोदी के कार्यक्रम के कारण रानी कमलापति स्टेशन पर बदले प्लेटफॉर्म से जाएंगी ट्रेनें, देखें लिस्ट

PM मोदी के कार्यक्रम के कारण रानी कमलापति स्टेशन पर बदले प्लेटफॉर्म से जाएंगी ट्रेनें, देखें लिस्ट

बदले हुए प्लेटफार्म से जायेंगी रानी कमलापति स्टेशन से ट्रेनें

बदले हुए प्लेटफार्म से जायेंगी रानी कमलापति स्टेशन से ट्रेनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से वंदे भारत एक्सप्रेस को ...अधिक पढ़ें

अभिषेक त्रिपाठी

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर आएंगे. वो यहां हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस कारण, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस शुक्रवार 31 मार्च से दो दिन तक प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर आएगी, और यहीं से वो दिल्ली के लिए रवाना होगी.

पीएम मोदी शनिवार को प्लेटफॉर्म नंबर एक से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. यह कार्यक्रम दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे आयोजित होगा. इस कार्यक्रम के लिए रेलवे ने उक्त प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के परिचालन को बंद करने का निर्णय लिया है, ताकि वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ वाले कार्यक्रम की तैयारी की जा सके.

बता दें कि, शताब्दी के अलावा लगभग 20 अन्य यात्री ट्रेन बदले हुए प्लेटफॉर्म यानी दो, तीन और पांच से होकर जाएंगी. आज यानी शुक्रवार को इस प्लेटफार्म से होकर गुजरने वाली शताब्दी एक्सप्रेस समेत अप-डाउन की 20 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले रहेंगे. कुछ इसी तरह शनिवार को शताब्दी एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें बदले हुए प्लेटफॉर्म से चलेंगी.

यात्रियों को असुविधा न हो, इसका ख्याल रखा गया

भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सूबेदार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए रेलवे ने स्टेशन पर सतत अनाउंसमेंट की व्यवस्था की है. साथ ही, इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले पर बार-बार ट्रेनों के गुजरने को लेकर जानकारी दी जाएगी.

यह ट्रेनें बदले प्लेटफॉर्म पर जायेंगी

गाड़ी संख्या 12285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो से होकर चलेगी. गाड़ी संख्या 12153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस प्लेटफार्म दो पर समाप्त (टर्मिनेट) होगी.

शुक्रवार को प्लेटफॉर्म 3 से जाने वाली ट्रेन

गाड़ी संख्या 18234 नर्मदा एक्सप्रेस, 11071 कामायनी एक्सप्रेस, 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, 12137 पंजाब मेल, 12062 जबलपुर-रानीकमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस, 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस, 11057 छ्त्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर तीन से होकर गुजरेंगी.

शुक्रवार को प्लेटफॉर्म 5 से जाने वाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर आएगी. गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस इसी प्लेटफॉर्म से रवाना होगी. गाड़ी संख्या 12154 रानीकमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस भी प्लेटफॉर्म नंबर 5 से जायेंगी.

Tags: Bhopal news, Indian Railways, Mp news, Narendra modi, Vande bharat train

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें