होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP: भोपाल में रोकी थी ट्रेन, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया गिरफ्तार, जानें मामला

MP: भोपाल में रोकी थी ट्रेन, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया गिरफ्तार, जानें मामला

Jhabua News: भोपाल पुलिस ने यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को झाबुआ से गिरफ्तार कर लिया. (Photo-News18)

Jhabua News: भोपाल पुलिस ने यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को झाबुआ से गिरफ्तार कर लिया. (Photo-News18)

MP News: यूथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को भोपाल पुलिस ने झाबुआ से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने हाल ही में क ...अधिक पढ़ें

झाबुआ. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को भोपाल पुलिस ने झाबुआ से गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला भोपाल में विरोध प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के विरोध में कांग्रेसियों ने हाल ही में विरोध प्रदर्शन किया था. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान भोपाल में रेल रोकी थी. इसी मामले को लेकर भोपाल रेलवे थाने में विक्रांत भूरिया समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. उनके खिलाफ रेलवे एक्ट और आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद भोपाल पुलिस झाबुआ पहुंची और विक्रांत भूरिया को गिरफ्तार करके भोपाल ले गई.

हालांकि, विक्रांत भूरिया को गिरफ्तार करना भोपाल पुलिस के लिए आसान नहीं था. भोपाल पुलिस के आने की सूचना मिलते ही कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता बड़ी संख्या में विक्रांत भूरिया के घर जुट गए. पुलिस के वहां पहुंचते ही उन्होंने विक्रांत भूरिया का घर घेर लिया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुलिस को अंदर नहीं जाने दिया. इस हंगामे के काफी देर के बाद विक्रांत भूरिया खुद बाहर आ गए. गिरफ्तारी के पहले पहले उन्होंने कहा कि इस तरह के षड्यंत्र से वे डरने वाले नहीं हैं. वह गिरफ्तार भी होंगे और जरूरत पड़ी तो जेल भी जाएंगे. उन्होंने कहा हम चंद्रशेखर आजाद की भूमि के लोग हैं. गोली खाने से भी नहीं डरेंगे.

सरकार जनता की आवाज दबाना चाहती है- भूरिया
विक्रांत भूरिया ने कहा कि सरकार जनता की आवाज को दबाना चाहती है. राहुल गांधी सच के लिए लड़ रहे हैं, जनता के लिए लड़ रहे हैं. इससे न तो राहुल गांधी को डर लगता है और न ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को. जब विक्रांत भूरिया को पुलिस वाहन में बैठाकर ले जाने लगी तो कार्यकर्ताओं ने पुलिस के वाहन का काफिला रोक दिया. कार्यकर्ता वाहन के आगे बैठ गए और काफी देर तक हंगामे और नारेबाजी करते रहे. उसके बाद पुलिस को कुछ सख्ती दिखाते हुए कार्यकर्ताओं को सड़क से हटाना पड़ा.

इन धाराओं में दर्ज हुआ अपराध
काफी हंगामे और विवाद के बीच पुलिस विक्रांत को लेकर भोपाल के लिए रवाना हो सकी. भोपाल जीआरपी थाने के अधिकारी नितिन पटले ने बताया कि विक्रांत भूरिया के ऊपर बिना पूर्व सूचना के रेल के रोकने का अपराध दर्ज हुआ है.  रेलवे एक्ट की धारा 145,147 और आईपीसी की धारा 143 के तहत उन पर मामला दर्ज किया गया है.

Tags: Bhopal news, Jhabua news, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें