होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /विवादों में IIFA 2020: BJP ने काले रंग के झंडों पर जताई आपत्ति, कहा- ये मनहूसियत का प्रतीक

विवादों में IIFA 2020: BJP ने काले रंग के झंडों पर जताई आपत्ति, कहा- ये मनहूसियत का प्रतीक

आईफा में अब काले झंडों को लेकर शुरू हुआ विवाद

आईफा में अब काले झंडों को लेकर शुरू हुआ विवाद

मध्य प्रदेश में आयोजित होने जा रहे आईफा अवॉर्ड समारोह (IIFA 2020) को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने आईफा अवॉर ...अधिक पढ़ें

भोपाल. बीजेपी का आरोप है कि काले रंग के जो झंडे सड़कों के किनारे लगाए गए हैं, वो मनहूसियत और विरोध के प्रतीक हैं, लिहाजा इन्हें हटाकर नए रंग के ध्वज लगाए जाएं. दरअसल राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड पर आईफा समारोह के स्वागत के लिए बड़े तालाब पर बने ब्रिज के दोनों ओर झंडे (Flags) लगाए गए हैं. ये झंडे काले रंग के हैं जो दूर तक चमकते हुए दिखाई देते हैं. बीजेपी ने इसी को आधार बनाकर विरोध जताया है. बीजेपी की मांग है कि झंडों का रंग बदलकर इन्हें रंग बिरंगा किया जाए.

सीएम कमलनाथ ने सलमान के साथ किया था आयोजन का ऐलान
बता दें कि बीते दिनों सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री जैकलिन ने सीएम कमलनाथ के साथ भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसी दौरान ऐलान किया गया था कि आईफा 2020 का आयोजन मध्य प्रदेश के इंदौर में किया जाएगा. इंदौर में आईफा का आयोजन 27 से 29 मार्च के बीच किया जाना है जबकि आईफा का एक आयोजन 21 मार्च को भोपाल में भी होगा.

किसने क्या कहा ?
बीजेपी के भोपाल जिले के अध्यक्ष विकास विरानी ने कहा है किसी भी समारोह में काले रंग को अपशकुन और मनहूसियत का प्रतीक माना जाता है. काले रंग के झंडे विरोध का भी प्रतीक हैं, लिहाजा इतने बड़े आयोजन के झंडे अगर काले रंग में लगाए जाएं तो ये उचित नहीं है. उन्होंने झंडों का रंग बदले जाने की मांग की. वहीं कांग्रेस का कहना है कि झंडों को लेकर फिजूल के सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

विवादों में रहा है आईफा 
आईफा आयोजन के ऐलान के साथ ही इस पर सियासत भी जारी है. बीजेपी सरकार पर फिजूलखर्ची के आरोप लगाकर लगातार निशाना साध रही है जबकि सरकार का तर्क है आईफा के आयोजन से न केवल मध्य प्रदेश की ब्रांडिंग होगी बल्कि इससे मध्य प्रदेश के पक्ष में निवेश का माहौल बनेगा. सीएम कमलनाथ खुद ये कह चुके हैं कि आईफा का आयोजन मध्य प्रदेश में होना एक बड़ी उपलब्धि है.

ये भी पढ़ें -
इंटरनेट पर वायरल हो रहा जबलपुर एसपी का ये डांस वीडियो, आपने देखा क्या?
भारतीय कानून की बारीकियां सीखने जबलपुर पहुंचे बांग्लादेश के 40 जज

Tags: Bhopal news, IIFA 2020, Kamalnath, MP BJP, Salman khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें