राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का असर सायबर डीजी पुरुषोत्तम शर्मा की प्रेस कांफ्रेंस में भी देखने को मिला. अचानक बिजली गुल होने की वजह से पीटीआरआई के बाहर गेट पर पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने सायबर फ्रॉड से जुड़े मामलों पर मीडिया से चर्चा की. पुरूषोत्तम शर्मा के साथ सायबर एडीजी राजेश गुप्ता, एसटीएफ एडीजी अशोक अवस्थी, एसपी सायबर मौजूद थे.
प्रेस कांफ्रेंस शुरू होने से पहली ही पूरे पीटीआरआई की बिजली गुल हो गई थी. अफसरों ने बिजली के आने का इंतजाम किया, लेकिन समय अधिक होने पर बिजली नहीं आई. इसके बाद पुलिस अफसरों ने पीटीआरआई के गेट पर पत्रकारों से चर्चा की.
वहीं, बिजली कटौती की वजह से विपक्ष के निशाने पर आई कमलनाथ सरकार डैमेज कंट्रोल में जुटी है. सीएम और मंत्री ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. अफसरों को सख़्त हिदायत है कि काम में लापरवाही ना बरतें. लाइन का मेंटेनेंस करने के लिए बिना बताए कहीं भी बिजली सप्लाई बंद ना करें. सरकार का दावा है कि किसानों को 10 घंटे बिजली दी जा रही है. प्रदेश में सरप्लस बिजली है. शिवराज सरकार में लाइनों का मेंटेनेंस ना होने के कारण ट्रिपिंग हो रही है.
- राजधानी भोपाल के लिए नये सिरे से डिस्ट्रीब्यूशन प्लान तैयार किया जा रहा है. इसलिए यहां बिजली आपूर्ति में दिक्कत नहीं होगी. शरारती तत्व लाइन में फॉल्ट डालकर बाधा डाल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 15, 2019, 09:05 IST