भोपाल. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को तीन दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. प्रशासन ने उनके दौरे की तैयारियां पूरी कर ली हैं. अपने तीन दिनों के दौरान राष्ट्रपति कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति कोविंद एक ओर आरोग्य मंथन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे तो दूसरी ओर कुछ विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम के मुताबिक, वे शुक्रवार को शाम 5.30 बजे विमान से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से उनका काफिला सीधा राजभवन जाएगा. यहीं वे रात्रि विश्राम करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक, 28 मई की सुबह 10.50 बजे उन्हें कुशाभाऊ ठाकरे कनवेंशन हॉल जाना है. यहां वे आरोग्य मंथन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे. शाम 5 बजे राष्ट्रपति मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में प्रदेश की 85 स्वास्थ्य संस्थाओं के विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. इसके साथ-साथ वे भोपाल में अस्थिरोग संस्थान और श्वास रोग विशेषज्ञ अस्पताल के निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन करेंगे.
आयुर्वेद सम्मेलन को संबोधित करेंगे करेंगे राष्ट्रपति
29 मई को सुबह 8 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भोपाल से उज्जैन जाएंगे. वे सुबह 9.30 बजे यहां के पुलिस लाइन हेलिपेड पहुंचेंगे. इसके दस मिनट बाद सुबह 9.50 बजे वे कालिदास संस्कृत अकादमी जाएंगे. यहां वे अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद वे 11.10 बजे महाकाल दर्शन करेंगे. दर्शनों के बाद राष्ट्रपति कोविंद सुबह 11.50 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे. वे शाम 5.15 बजे पुलिस लाइन हेलिपेड आएंगे और यहां से इंदौर के लिए रवाना होंगे. राष्ट्रपति शाम 6 बजे इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
ये है राष्ट्रपति का तय कार्यक्रम
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, Mp news
मशहूर एक्ट्रेस को याद आया बचपन, शेयर कीं स्कूली प्रोग्राम की तस्वीरें; पहचानिए कौन है ये क्यूट अभिनेत्री
Stock Market : उतार-चढ़ाव भरे बाजार में 26 फीसदी तक रिटर्न देंगे 4 शेयर, एक्सपर्ट हैं बुलिश, देखें डिटेल्स
PHOTOS: कुरुक्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला समेत 3 को इस हालत में पकड़ा