होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म : यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन, कमलनाथ बोले- इंदिरा गांधी के साथ भी हुआ था यही षडयंत्र

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म : यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन, कमलनाथ बोले- इंदिरा गांधी के साथ भी हुआ था यही षडयंत्र

Rahul Gandhi Defamation-case. राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के खिलाफ यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रानी कमलापति स्टेश पर रेल रोक दी.

Rahul Gandhi Defamation-case. राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के खिलाफ यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रानी कमलापति स्टेश पर रेल रोक दी.

Rahul Gandhi disqualified for Lok Sabha membership. कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा सरकार ने कांग्रेस के सम्मानित नेता राहुल गा ...अधिक पढ़ें

संदभोपाल. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद मध्य प्रदेश में भी सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस के नेता इसके खिलाफ सरकार के विरोध में उतर आए हैं. पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ से लेकर पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं ने भी राहुल गांधी की सदस्य खत्म किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है.

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा सरकार ने कांग्रेस के सम्मानित नेता  राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र करने में सारी हदें पार कर दी हैं. जिस तरह से उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द की गई है, उससे स्पष्ट है कि सरकार राहुल गांधी से भयभीत है. सरकार उनके उठाए सवालों का जवाब देने के बजाय उन्हें लोकसभा से दूर करने का रास्ता तलाश रही थी. आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए अत्यंत दुख और पीड़ा का दिन है. लेकिन एक बात अच्छी तरह याद रखनी चाहिए कि ऐसे ही षड्यंत्र स्वर्गीय इंदिरा गांधी के खिलाफ भी किए गए थे, उससे इंदिरा जी मजबूत ही हुई थीं, कमजोर नहीं. आज भारत की जनता पहले से कहीं मजबूती के साथ राहुल गांधी के साथ खड़ी है. इंसाफ होकर रहेगा.

लोकतंत्र का काला दिन
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने पर इसे लोकतंत्र की हत्या वाला कदम बताया है. पीसी शर्मा के मुताबिक कोर्ट से फैसला आने से पहले एक तरफा कार्रवाई की गई है और अब कांग्रेस सड़कों पर उतर कर इसका जवाब देगी. अरुण यादव ने कहा आज का दिन काला दिवस के रूप में जाना जाएगा. सदन और देश में भी सच बोलने की आजादी तक नहीं है. कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से राहुल गांधी के साथ खड़ी है.

मध्य प्रदेश की सियासत पर क्या होगा असर
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों को कवर किया था. कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी का चेहरा आगे रख चुनाव लड़ने की तैयारी में थी. लेकिन अब लोकसभा में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के बाद प्रदेश में राहुल गांधी का चेहरा कितना असरदार होगा यह कांग्रेस के लिए मंथन का विषय बन गया है. कांग्रेस पार्टी बीजेपी के आरोपों का कैसे काउंटर कर पाएगी यह भी मुश्किल होगा, क्योंकि बीजेपी सदस्यता के निलंबन को राहुल गांधी की छवि के साथ जोड़कर प्रचारित कर रही है.

कांग्रेस अब क्या करेगी
भाजपा ने राहुल गांधी के सरनेम चोर वाले शब्द को ओबीसी का भी अपमान बताया है. मतलब साफ है बीजेपी राहुल गांधी की सदस्यता के बहाने मध्यप्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश करेगी. कांग्रेस के लिए मुश्किल इस बात को लेकर कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद वह इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर कैसे जाएगी और क्या राहुल गांधी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के खेवनहार साबित हो पाएंगे. या फिर उनकी सदस्यता खत्म होने का असर पार्टी के लिए भी नुकसानदेह साबित होगा.

Tags: Kamal nath, Madhya Pradesh Congress, Madhya pradesh latest news, Rahul gandhi latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें