अभिषेक त्रिपाठी, भोपाल
रमजान का पाक महीना चल रहा है. रोजेदार खुदा की इबादत कर रहे हैं, आज हम आपको बताएंगे कि आखिर रमजान में बाजार में क्या क्या चीजें और क्या तैयारियां खूब दिखाई देती हैं. इनमें से सबसे ज्यादा दुकानों पर खजूर और फेनी सज गई है. लोग खरीदारी करने बाजार पहुंच रहे हैं. साथ ही आपको बता दें खजूर और फेनी के दाम रमजान के महीने बढ़े हुए नजर आते हैं.
भोपाल में कहां और क्या रेट बिक रही फेनी
स्वीट डिश का अपना अलग ही आनंद होता है. बात अगर रमजान की हो तो पूरे महीने भर खाई जाने वाली फेनी इस समय बाजारों में 150 से 180 रुपए प्रति किलो में बिक रही है. ऐसे में अहम बात यह है कि अगर आप भोपाल के किसी भी क्षेत्र में रहते हैं और आप फेनी लेना चाहते हैं तो आपके लिए पुराना शहर सबसे उपयुक्त होगा. आप सिटी जाकर बेहतरीन फेनी खरीद सकते हैं साथ ही अपने सामने बनते हुए भी देख सकते हैं. ताकि गुणवत्ता यानी क्वालिटी को लेकर आपको चिंता न रहे.
इस समय ये समान खरीदे जाते हैं
खाने के सामानों से दुकानें सज गई हैं. रमजान में फेनी, खजूर, सेवइयां ज्यादा खरीदी जाती हैं. आपको सोमवारा, इतवारा, चौक के आसपास इन चीजों की कई दुकानें मिल जायेंगी और बाजार के दूसरी जगहों से रेट में भी थोड़ी मोहलत मिल सकेगी. अतहर अली ने बताया कि रमजान आते ही ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगी है. और फेनी पूरे रमजान में खाई जाती है इसलिए इसकी बिक्री भी ज्यादा होती है.
.
Tags: Bhopal news, Ramadan
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती