PM Modi flagged off Vande Bharat. वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, साथ में राज्यपाल मंगू भाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान
भोपाल. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी. भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को हरी दिखाई. इस मौके पर उन्होंने कहा ये ट्रेन भारत के विकास की रफ्तार की प्रतीक है. आइए एक नजर डालते हैं उनके भाषण की प्रमुख बातों पर.
-पीएम ने कहा कुछ लोग हैं जो 2014 के बाद से ठान कर बैठे हैं कि हम मोदी की छवि को धूमिल करके रहेंगे. इसके लिए इन लोगों ने भांति भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है. खुद भी मोर्चा संभाले हैं. कुछ देश के भीतर ये काम कर रहे हैं और कुछ देश के बाहर. ये लगातार मोदी की इमेज को धूमिल करने में लगे हैं. लेकिन भारत के गरीब, पिछड़े, मध्यमवर्ग , सब मोदी का सुरक्षा कवच बने हुए हैं. अब इन्होंने संकल्प लिया है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी. इनकी साजिशों के बीच आपको हर देश वासी को विकास पर नये राष्ट्र के विकास पर ध्यान देना है. एमपी के विकास पर ध्यान देना है. ये नया वंदे भारत इसी संकल्प का प्रतीक है.
.
Tags: Madhya pradesh latest news, Pm modi latest news, Vande bharat train
नप्यार के लिए तरसती रहीं आमिर खान की हीरोइन! 50 की उम्र में जी रहीं सिंगल जिंदगी, बिना शादी के ही बन गईं मां
द ओवल में इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया है गदर, बनाए हैं सबसे अधिक रन, एक्टिव बैटर केवल 1
एक दिन में कितने घंटे इस्तेमाल करना चाहिए हेडफोन, आधे से ज़्यादा लोग सच से अनजान, रहता है बहरे होने खतरा