भोपाल. मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम रणजी ट्रॉफी जीत गई है. टीम ने 88 साल के इतिहास में पहली बार ये चमत्कार किया है. एमपी की टीम ने बैंगलुरू में खेले गए फाइनल में 41 बार की चैम्पियन मुंबई टीम को हराया. इससे पहले, मध्य प्रदेश की टीम 23 साल पहले रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी. टीम की इस जीत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया- ‘रणीजी ट्रॉफी 2022 के फाइनल मैच में अपने अद्भुत और अद्वितीय खेल से मध्यप्रदेश की टीम ने न केवल शानदार जीत प्राप्त की है, बल्कि लोगों का हृदय भी जीत लिया. इस अभूतपूर्व जीत के लिए मध्यप्रदेश की टीम को हार्दिक बधाई देता हूं. आपकी जीत का यह सिलसिला अविराम चलता रहे, शुभकामनाएं!’
एमपी टीम की इस जीत से पूरा प्रदेश खुशियां मना रहा है. लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जैसे ही टीम ने मुंबई को हराया, वैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया- ‘रणजी ट्रॉफी 2022 जीतने वाली पूरी क्रिकेट टीम का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य स्वागत व नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. क्रिकेट का एक नया इतिहास रचने वाले हमारे क्रिकेट- वीर रणबाकुरों का भव्य स्वागत होगा.’ सीएम शिवराज ने कहा कि पहली बार कई बार की विजेता मुंबई को हराकर मध्य प्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी 2022 जीत कर कमाल कर दिया है. हम सब गदगद, प्रसन्न और भावविभोर हैं. मैं टीम के कोच चंद्रकांत पंडित जी, कप्तान आदित्य श्रीवास्तव जी को एवं समस्त टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.’
इस स्थिति में हासिल की जीत
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की टीम ने तब जीत हासिल की है, जब टीम के कई अनुभवी खिलाड़ी टीम में नहीं थे. वेंकटेश अय्यर और आवेश खान भारतीय टीम में चुने जाने के कारण एमपी रणजी टीम में शामिल नहीं हो सके. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ईश्वर पांडे और कुलदीप सेन भी चोटिल थे. वे भी टीम की ओर से नहीं खेल सके. इन स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी कोच पंडित के युवा खिलाड़ियों ने एमपी को चैम्पियन बना दिया.
We are the champions!! #RanjiTrophy2022 https://t.co/XLdLOiQojS pic.twitter.com/9f19MycImR
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 26, 2022
कमलनाथ ने भी दी बधाई
दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया – ‘मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी जीतकर नया इतिहास रचा है. इस शानदार जीत पर पूरे मध्यप्रदेश को हमारी टीम पर गर्व है. सभी खिलाड़ियों को इस शानदार जीत की बहुत-बहुत बधाई.’
फाइनल मुकाबले में नर्मदा पुरम के होनहार खिलाड़ी बल्लेबाज यश दुबे के शानदार शतक 133 रनों की पारी खेली. इस पारी के दम पर मप्र की स्थिति मजबूत हो गई. अब इस जीत के साथ यश दुबे की काफी चर्चा हो रही है. यश ने अपनी पारी में बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 14 चौके की मदद से 133 बनाए. सलामी बल्लेबाज यश दुबे मूलतः नर्मदा पुरम जिले के रहने वाले हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब यश दुबे ने शानदार प्रदर्शन किया है. इससे पहले सौराष्ट्र मैदान में 3 मार्च 2022 को केरल के खिलाफ खेले गए रणजी मुकाबले में दुबे ने 289 रन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, Mp news, Ranji Trophy
सोनाली बेंद्रे का बॉडी शेमिंग पर शॉकिंग खुलासा, बोलीं- 'कहा जाता था- बहुत पतली हो, इसलिए...'
Laal Singh Chaddha: आमिर खान ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच शहीदों को दी श्रद्धांजलि, साथ दिखे नागा चैतन्य
लेफ्ट में तेजस्वी तो राइट चले तेज प्रताप, बीच में हाथ जोड़े नीतीश कुमार, देखें बिहार की नई सियासत की तस्वीरें