कमलनाथ सरकार का रिपोर्ट कार्ड
रिपोर्ट कार्ड- राजधानी भोपाल में कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने सरकार की 6 माह में काम-काज का लेखा-जोखा पेश किया. कांग्रेस ने कहा 6 महीने में हमारी सरकार को सिर्फ तीन महीने ही काम करने का मौका मिला. बाकी तीन महीने आचार संहिता में निकल गए.
विकास का दावा-कांग्रेस ने कहा,हमारी सरकार ने कम समय में विपरीत परिस्थियों में प्रदेश के विकास को गति देने का प्रयास किया है.जनता से जो भी वादे किए थे उन तमाम वादों को पूरा करने की कोशिश की.चाहें बात हो किसान कर्ज़माफ़ी की या रोज़गार देने की. या फिर भष्टाचार खत्म करने की, हमारी सरकार ने ये सब करके दिखाया है.सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति कर रहा है.
6 महीने का ब्यौरा
-सीएम कमलनाथ की अगुवाई में प्रदेश की छवि बदली है.
-अब प्रदेश में कोई माफिया नहीं है.
-बीजेपी के राज में प्रदेश में जंगलराज था, जंगलराज प्रदेश कांग्रेस सरकार को विरासत में मिला था.
-हमने प्रदेश की जनता को वचन दिया था उसे हमने पूरा किया है.
पार्टी ने कहा-सीएम कमलनाथ की अगुवाई में सरकार में बेहतर काम के साथ ही निवेश हो रहा है, आने वाले दिनों में मप्र के हर कोने से उद्योग मप्र में आएंगे. उसके बाद युवाओं को रोज़गार भी मिलेगा.गरीबों का बिजली बिल हाफ किया है. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51हजार राशि की गई है.वहीं आंगनबाड़ियों में अब तीन दिन बच्चों के लिए दूध बांटा जाएगा.एक हजार गौशालाएं खोलने के लिए अनुबंध हो गया है.
ये भी पढ़ें-दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, नाम लिए बिना कह दी अपनी बात
मंत्री से सिपाही बोला-अफसरों की बीवियां करती हैं 'परेशान'
क क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
LIVE कवरेज देखने के लिए क्लिक करें न्यूज18 मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ लाइव टीवी
.
Tags: Kamal nath, Madhya pradesh news