आरएसएस ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली, जिसमें साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भी शामिल हुईं (File Photo)
भोपाल. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली. ये रैली पीएनटी चौराहे से शुरू हुई और इसे रोशनपुरा चौराहे तक जाना था. रैली में आरएसएस के तमाम अनुषांगिक संगठन भी शमिल हुए. प्रदेश में संघ की यह सबसे बड़ी और पहली रैली है. इस रैली का नेतृत्व राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने किया. रैली में भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सहित स्थानीय नेता भी शामिल हुए.
संघ की रैली में उमड़ा जनसमूह
भोपाल के पीएनटी चौराहे पर समर्थन रैली में लोगों को हुजूम उमड़ गया. इस रैली का आयोजन जागरूक नागरिक मंच ने किया. यह संघ की पहली रैली थी, जिसमें हजारों की संख्या में लोग सीएए के समर्थन में उतरे. रैली के लिए पीएनटी चौराहे पर मंच लगाया गया. मंच पर संघ विचारक और राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने रैली को संबोधित किया. राकेश सिन्हा के नेतृत्व में रैली में शामिल हजारों की संख्या में लोगों ने पैदल मार्च किया. इस बीच हजारों की संख्या में लोग सीएए के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे.
.
Tags: BJP, CAA, Madhya pradesh news, Rakesh Sinha, RSS, Sadhvi Pragya