स्कूली छात्राओं ने सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए तैयार की राखियां
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राखी के त्योहार पर स्कूली छात्राओं ने एक पहल करते हुए सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए राखियां तैयार की है. इतना ही नहीं राखियों के साथ-साथ हल्दी, कुमकुम और मिठाई भी भेजने की तैयारी की है. बता दें कि एक हफ्ते पहले से ही छात्राओं ने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी.
इस बार देश की आजादी का पर्व और भाई-बहिन के पर्व रक्षाबंधन का त्योहार एक साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में स्कूली छात्र और छात्राओं ने देश की सुरक्षा में सीमा पर तैनात जवानों के लिए अपने हाथों से राखियां तैयार की हैं.
.
Tags: Bhopal news, Madhya pradesh news, Rakhi festival