होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /स्कूली छात्राओं ने सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए तैयार की राखियां

स्कूली छात्राओं ने सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए तैयार की राखियां

स्कूली छात्राओं ने सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए तैयार की राखियां

स्कूली छात्राओं ने सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए तैयार की राखियां

भोपाल में राखी के त्योहार पर स्कूली छात्राओं ने एक पहल करते हुए सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए राखियां तैयार की है.

    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राखी के त्योहार पर स्कूली छात्राओं ने एक पहल करते हुए सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए राखियां तैयार की है. इतना ही नहीं राखियों के साथ-साथ हल्दी, कुमकुम और मिठाई भी भेजने की तैयारी की है. बता दें कि एक हफ्ते पहले से ही छात्राओं ने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी.

    इस बार देश की आजादी का पर्व और भाई-बहिन के पर्व रक्षाबंधन का त्योहार एक साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में स्कूली छात्र और छात्राओं ने देश की सुरक्षा में सीमा पर तैनात जवानों के लिए अपने हाथों से राखियां तैयार की हैं.

    रक्षाबंधन-raksha bandhan
    स्कूली छात्र और छात्राओं ने अपने हाथों से राखियों को तैयार किया है.


    रक्षासूत्र से तैयार राखियों में तिरंगे के तीन रंगों का इस्तेमाल किया गया है और तो और छात्रों ने भाइयों के नाम संदेश भी तैयार किए हैं. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पढ़ाई के साथ ही समय निकालकर राखियां तैयार की हैं.

    राखी-rakhi
    समय निकालकर बच्चों ने इन राखियों को तैयार किया है.


    छात्र-छात्राओं ने सैनिकों को नमन करते हुए राखियां डिजाइन की हैं. राखियां के साथ ही ये कामना भी है कि ये त्योहार जब हम सब अपने परिवार के साथ मना रहे होंगे तो सारे सैनिक बॉर्डर पर हमारी रक्षा के लिए तैनात होंगे.

    त्योहार-festival
    छात्र-छात्राओं ने सैनिकों को नमन करते हुए राखियां डिजाइन की हैं.


    छात्रों का कहना है कि घर से बहुत दूर सिर्फ हमारी रक्षा के लिए हर पल ये जवान तत्पर हैं. हम सबका फर्ज बनता है कि हम सब उनके साथ इस त्योहार को मनाएं. उनकी रक्षा उनकी हिफाजत की कामना करें.

    लिहाजा, इसी को लेकर हम सभी ने अपने भावनाओं को संदेश के जरिए उन तक पहुंचाने की कोशिश की है कि आपके साथ पूरा देश हर पल हर समय खड़ा है.

    ये भी पढ़ें:- बाढ़ में बह गया प्रोफेसर परिवार: पत्नी की मौत, बेटी लापता 

    ये भी पढ़ें:- नशे में धुत पुलिसकर्मी ने एमवाय अस्पताल में किया हंगामा...

    Tags: Bhopal news, Madhya pradesh news, Rakhi festival

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें