जल्द ही स्कूलों में प्रार्थना के दौरान छात्रों को एंटी रैगिंग मैसेज मिलेगा। दरअसल, रैगिंग के प्रति छात्रों को जागरूक करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीएसई) ने यह फैसला किया है।
उच्च शिक्षण संस्थानों में पहले ही रैगिंग पर रोक लगी है। अब शिक्षा विभाग स्कूलों में भी रैगिंग को लेकर गाइडलाइन बनाने जा रहा है। शुरुआती दौर में एंटी रैगिंग सेल स्कूल के प्रधानाचार्य, स्थानीय हायर सेकंडरी स्कूल और ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर से विचार विमर्श करेगी।
दरअसल, यह सारी कवायद सिंधिया स्कूल में बिहार के एक मंत्री के साथ रैगिंग के घटना के बाद हुई है। गौरतलब है कि बिहार के सहकारिता मंत्री ने 22 अगस्त को आरोप लगाया था कि उनका बेटा आदर्श स्कूल में रैगिंग का शिकार हुआ।
इसके बाद 14 वर्षीय आदर्श ने आत्महत्या की कोशिश की थी। गंभीर हालत में दक्षिण दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में अस्पताल में उसकी तो छुट्टी हो गई, लेकिन वह उसकी यादाश्त गुम हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच में तीन छात्रों और दो कर्मचारियों की भूमिका को अहम पाया था, जिनके खिलाफ बहोडापुर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 04, 2014, 20:31 IST