मनाया जा रहा है. इस दिन शहीदों के गांवों में शहीद सम्मान दिवस मनाया जा रहा है. इसके आलावा शहीदों के परिवारों का सम्मान भी किया जाएगा.
में 14 अगस्त के दिन शहीद सम्मान दिवस मनाने की घोषणा की थी. सीएम ने कहा है कि 15 अगस्त के एक दिन पहले 14 अगस्त के दिन मप्र में जितने भी शहीद हुए है. उनकी याद में शहीद सम्मान दिवस मनाया जाएगा.
वहीं स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले मुख्य आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. हर साल की तरह इस बार भी मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिरकत करेंगे. इस दौरान पुलिस ने हैंडबैग, ब्रीफकेस, झोला, फूलमाला, मोबाइल फोन, कैमरा, खान-पान सामग्री पर पाबंदी लगाई है.
भोपाल के साथ प्रदेश के दूसरे जिलों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता इंतजाम के लिए पहले ही पुलिस मुख्यालय सभी एसपी को निर्देश जारी कर चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 14, 2018, 11:20 IST